टीम इंडिया के स्टार ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा ने रणजी ट्रॉफी के ग्रुप बी के मैच में सौराष्ट्र की ओर से खेलते हुए जम्मू-कश्मीर के खिलाफ नाबाद 150 रनों की शानदार पारी खेली है, लेकिन फिर भी उन्हें न्यूजीलैंड के खिलाफ 3 मैचों की वनडे सीरीज के लिए आराम का हवाला देते हुए टीम से बाहर रखा गया है.
चयनकर्ताओं ने जडेजा और अश्विन की जोड़ी को लगातार तीसरी सीरीज में आराम देते हुए अक्षर पटेल, युजवेंद्र चहल और कुलदीप यादव को टीम में बनाए रखा है.
आपको बता दें कि रवींद्र जडेजा ने टीम इंडिया के लिए आखिरी बार लिमिटेड ओवर्स क्रिकेट वेस्टइंडीज दौरे पर तीन महीने पहले खेला था और तब से उनका रेस्ट बरकरार है. इस दौरान उन्होंने कई बार सोशल मीडिया पर भी खुद को टीम में शामिल नहीं किए जाने पर निराशा जाहिर की थी.
जम्मू-कश्मीर के खिलाफ सौराष्ट्र ने रवींद्र जडेजा (नाबाद 150) और शेलडन जैक्सन (181) की शानदार पारियों के दम पर शनिवार को पहले दिन का खेल खत्म होने तक चार विकेट पर 428 रन का बड़ा स्कोर खड़ा कर लिया.
सौराष्ट्र के कप्तान चेतेश्वर पुजारा ने टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया था. लेकिन, टीम के स्कोर 59 रन तक रॉबिन उत्थपा (37), किशन परमार (8), पुजारा (13) आउट हो गए. इसके बाद जैक्सन और जडेजा ने विकेट बचाने के साथ तेज गति से रन बनाए.
जैकसन ने 156 गेंद की अपनी पारी में 22 चौके और सात छक्के लगाए. उन्हें वसीम रजा ने आउट किया. जडेजा के साथ क्रिज पर विकेटकीपर बल्लेबाज स्नेल पटेल 31 पर मौजूद है. जम्मू कश्मीर के लिए रजा के अलावा मोहम्मद मुद्दासिर, राम दयाल, कप्तान परवेज रसूल को भी एक-एक विकेट मिला.
विश्व मोहन मिश्र