टेस्ट के बाद वनडे में भी कैप्टन कोहली पास!

2014 में टेस्ट कप्तानी संभालने के बाद विराट ने टेस्ट में लगातार अच्छा रिज़ल्ट दिया और टीम इंडिया को नंबर 1 बनाया और अब वनडे में कोहली यह दोहरा रहे हैं.

Advertisement
कप्तान मेरी जान.. कप्तान मेरी जान..

संदीप कुमार सिंह

  • नई दिल्ली,
  • 23 जनवरी 2017,
  • अपडेटेड 11:44 AM IST

कोलकाता वनडे में अंग्रेजों से हार के बावजूद भारत ने इंग्लैंड को तीन मैचों की सीरीज़ में 2-1 से हराया. सीरीज सील के साथ ही क्रिकेट प्रेमियों को यह भरोसा हो गया कि विश्वविजेता कप्तान महेंद्र सिंह धोनी की विरासत को आगे बढ़ाने के लिए नये-नवेले कप्तान विराट कोहली तैयार हैं. कोहली ने सीरीज़ में आक्रामक कप्तानी की और जरुरत पड़ने पर पूर्व कप्तान धोनी से सहायता ले टीम को आगे ले गए.

Advertisement

2014 में टेस्ट कप्तानी संभालने के बाद विराट ने टेस्ट में लगातार अच्छा रिज़ल्ट दिया और टीम इंडिया को नंबर 1 बनाया और अब वनडे में कोहली यह दोहरा रहे हैं.

युवराज की वापसी

विराट ने कप्तान बनते ही युवराज सिंह की टीम में वापसी करवाई और विराट का यह फैसला सही साबित हुआ. पहले मैच में फेल होने के बाद युवराज ने कटक वनडे में शानदार वापसी की और 150 रन ठोक डाले, युवराज ने मैच के बाद कहा भी कि उनके अंदर यह आत्मविश्वास कोहली के कारण ही आया.

जोशीला कप्तान

अपनी कैप्टन कूल की छवि के लिए मशहूर रहे महेंद्र सिंह धोनी ने कप्तानी छोड़ी तो हमेशा पूरे जोश से लबरेज़ रहने वाले विराट कोहली कप्तान बने और वही असर उनकी कप्तानी पर भी रहा. विराट ने पूरी सीरीज़ के दौरान आक्रामक फैसले लिए, सभी को साथ लेकर चले और जरुरत पड़ने पर धोनी की मदद भी ली.

Advertisement

बल्लेबाजी पर कोई असर नहीं

विराट कोहली की बल्लेबाजी पर कप्तानी का कोई दबाव देखने को नहीं मिल रहा है. विराट ने अंग्रेज़ो के खिलाफ सीरीज के पहले वनडे में ही शानदार 122 रन जड़ टीम को जीत दिलाई थी. दूसरे वनडे में 8 रनों पर आउट होने के बाद तीसरे वनडे में विराट ने शानदार अर्धशतक जड़ा हालांकि टीम मैच हार गई.

कप्तानी का रिकॉर्ड बेमिसाल

विराट कोहली को वनडे कप्तानी की पूरी तरह से जिम्मेदारी भले ही अभी मिली हो, लेकिन वह पहले भी वनडे की कप्तानी करते रहे हैं. चाहे वह जिम्बावे दौरा हो या वेस्टइंडीज़ का दौरा. विराट ने अभी तक 20 वनडे मैचों में कप्तानी की है और उनमें से भारत को 16 मैचों में जीत मिली है वहीं 4 मैचों में टीम को हार मिली.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement