Team India Test Captaincy: अश्विन-बुमराह टेस्ट कप्तानी लायक नहीं! पूर्व बॉलिंग कोच का सनसनीखेज बयान

साउथ अफ्रीका के खिलाफ केपटाउन में टेस्ट में हार के एक दिन बाद कोहली ने कप्तानी से इस्तीफा दे दिया था. अब वह किसी भी प्रारूप में भारतीय टीम के कप्तान नहीं हैं.

Advertisement
Bumrah-Ashwin (getty) Bumrah-Ashwin (getty)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 04 फरवरी 2022,
  • अपडेटेड 9:30 PM IST
  • भारतीय टीम को नए टेस्ट कप्तान की तलाश
  • विराट कोहली के हटने के बाद खाली है यह पद

Team India Test Captaincy: विराट कोहली ने पिछले महीने टेस्ट कप्तानी से इस्तीफा दे दिया था. कोहली के इस्तीफे के बाद नए टेस्ट कप्तान को लेकर अटकलों का बाजार गर्म है. रोहित शर्मा, ऋषभ पंत, जसप्रीत बुमराह और केएल जैसे प्लेयर्स के नामों की चर्चा है. फिलहाल भारतीय क्रिकेट बोर्ड (BCCI) ने टेस्ट कप्तानी को लेकर कोई फैसला नहीं किया है.

अब भारतीय टीम के पूर्व बॉलिंग कोच भरत अरुण इस भी टेस्ट कप्तानी को लेकर चल रहे डिबेट में कूद पड़े. अरुण को लगता है कि भारत को कप्तान के रूप में गेंदबाज के बजाय किसी बल्लेबाज को चुनना चाहिए. अरुण ने ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन और तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को टेस्ट कप्तानी के योग्य नहीं बताया.

Advertisement

अरुण ने एक अंग्रेजी वेवसाइट से बात करते हुए कहा, 'अश्विन के साथ भी ऐसा ही है. अगर आपका कॉम्बिनेशन बदलता है तो क्या होगा? मुझे लगता है कि वर्तमान परिदृश्य के साथ गेंदबाज का कप्तान बनना चुनौतीपूर्ण होगा. आप विभिन्न प्रकार की पिचों को भी ध्यान में रखते हैं. विदेश में सिर्फ एक अकेला स्पिनर और टीम की रणनीति के कारण रवींद्र जडेजा इसके स्पॉट के लिए सबसे आगे रहते हैं.'

जसप्रीत बुमराह को लेकर अरुण ने कहा, 'बुमराह की कप्तानी पर भी बहस हुई है. बात यह है कि क्या वे सभी टेस्ट खेलेंगे? वर्कलोड मैनेजमेंट के चलते क्या बुमराह सभी टेस्ट खेल रहे होंगे? क्या होगा अगर एक श्रृंखला के बीच में उन्हें ब्रेक लेना पड़े. मुझे लगता है कि एक सीरीज के बीच में एक लीडर को बदलना उचित नहीं है जब तक कि कप्तान घायल न हो.'

Advertisement

साउथ अफ्रीका के खिलाफ केपटाउन में टेस्ट में हार के एक दिन बाद कोहली ने कप्तानी से इस्तीफा दे दिया था. अब वह किसी भी प्रारूप में भारतीय टीम के कप्तान नहीं हैं. बीसीसीआई ने नवंबर में रोहित को सफेद गेंद टीम का कप्तान बनाया था, ऐसे में उनकी दावेदारी मजबूत दिखाई दे रही है.





 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement