बंगाल के ऑफ स्पिनर चटर्जी ने बिना रन दिए हासिल किए छह विकेट

चटर्जी ने अपने पहले ओवर की पहली, तीसरी और पांचवीं गेंद पर विकेट चटकाने के बाद दूसरे ओवर में पहली और छठी गेंद पर विकेट हासिल किए.

Advertisement
भवानीपुर क्लब के लिए खेलते हैं रितिक भवानीपुर क्लब के लिए खेलते हैं रितिक

स्‍वपनल सोनल / BHASHA

  • कोलकाता,
  • 09 अप्रैल 2016,
  • अपडेटेड 9:48 PM IST

बंगाल के ऑफ स्पिनर रितिक चटर्जी ने शनिवार को कोलकाता में बिना कोई रन दिए छह विकेट हासिल करने का कारनामा कर दिखाया. इसकी बदौलत बंगाल क्रिकेट संघ के पहली डिविजन के दो दिवसीय प्ले ऑफ मैच में मोहम्मडन स्पोर्टिंग पर भवानीपुर क्लब ने 253 रन की जीत दर्ज की.

चटर्जी ने अपने पहले ओवर की पहली, तीसरी और पांचवीं गेंद पर विकेट चटकाने के बाद दूसरे ओवर में पहली और छठी गेंद पर विकेट हासिल किए. इस ऑफ स्पिनर ने अपने तीसरे ओवर की दूसरी गेंद पर पारी का 10वां विकेट चटकाकर अपनी टीम को जीत दिलाई.

Advertisement

चटर्जी की फिरकी के जादू के सामने मोहम्मडन स्पोर्टिंग की टीम 13.2 ओवर में 37 रन पर ढेर हो गई. इससे पहले भवानीपुर क्लब ने 83.5 ओवर में 290 रन बनाए थे.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement