सौरव गांगुली चुने गए CAB के नए अध्यक्ष, ममता बनर्जी ने की घोषणा

टीम इंडिया के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली को बंगाल क्रिकेट एसोसिएशन (CAB) का नया अध्यक्ष चुन लिया गया है. गुरुवार शाम को पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने इसकी घोषणा की.

Advertisement
टीम इंडिया के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली टीम इंडिया के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली

aajtak.in

  • कोलकाता,
  • 24 सितंबर 2015,
  • अपडेटेड 9:41 PM IST

टीम इंडिया के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली को बंगाल क्रिकेट एसोसिएशन (CAB) का नया अध्यक्ष चुन लिया गया है. गुरुवार शाम को पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने इसकी घोषणा की.

घोषणा होने से पहले सौरव गांगुली CM ममता बनर्जी से मुलाकात करने पहुंचे थे. मीटिंग के बाद बताया गया कि गांगुली को सर्वसम्मति से CAB का नया अध्यक्ष चुना गया है.

अध्यक्ष चुने जाने के बाद गांगुली ने कहा, 'मैं उन सभी 117 सदस्यों को धन्यवाद देता हूं जिन्होंने मेरा समर्थन किया. मैं जिम्मेदारी लेने के लिए तैयार हूं. हम सब मिलकर काम करेंगे.'

कैब अध्यक्ष को लेकर ममता बनर्जी की सरकार पहले से ही दादा का समर्थन कर रही थी. सौरव गांगुली, जगमोहन डालमिया की जगह लेंगे, जिनका हाल में निधन हो गया था. डालमिया के बेटे अभिषेक डालमिया को CAB का संयुक्त सचिव बनाया गया है.

अभिषेक ने कहा कि जब भी कैब में संकट गहराया है, ममता हमारे साथ थीं. हमने अपनी राय उनसे साझा की थी, जिसका उन्होंने समर्थन किया.

सीएम ममता बनर्जी ने कहा, 'यह मेरा फैसला नहीं है, लेकिन मैं चाहती हूं कि वो अच्छा काम करें. मैं उनकी शुभचिंतक हूं.'

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement