Virat Kohli Test Retirement: विराट कोहली को मनाने में जुटा BCCI... इंग्लैंड दौरा है सबसे बड़ी वजह, क्या मानेंगे क्रिकेट के किंग?

बीसीसीआई जानना चाहता है कि कोहली ने अचानक टेस्ट क्रिकेट को छोड़ने का मन क्यों बना लिया है. बीसीसीआई को उम्मीद है कि विराट कोहली अपना टेस्ट करियर कम से कम कुछ समय के लिए जरूर आगे बढ़ाएंगे.

Advertisement
King Kohli King Kohli

aajtak.in

  • नई दिल्ली ,
  • 10 मई 2025,
  • अपडेटेड 12:20 PM IST

भारतीय क्रिकेट टीम को अगले महीने इंग्लैंड का दौरा करना है. इस दौरे पर भारत को मेजबान टीम के खिलाफ 5 मैचों की टेस्ट सीरीज खेलनी है. वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप (WTC) के तीसरे चक्र के फाइनल के कुछ दिन बाद ही ये टेस्ट सीरीज शुरू होगी. भारतीय टीम आखिरी बार साल 2021 में टेस्ट सीरीज के लिए इंग्लैंड दौरे पर गई थी, जो 2-2 से बराबरी पर समाप्त हुआ था. हालांकि कोविड-19 महामारी के कारण उस दौरे का आखिरी टेस्ट मैच 2022 में हुआ था, जिसे इंग्लैंड ने सात विकेट से जीता.

Advertisement

किंग कोहली को मनाने में जुटा BCCI

अब इंग्लैंड दौरे से पहले एक ऐसी खबर आई है, जिसने फैन्स को हैरान कर दिया. रिपोर्ट के मुताबिक पूर्व कप्तान विराट कोहली टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लेना चाहते हैं और उन्होंने भारतीय क्रिकेट बोर्ड (BCCI) को इस बात की जानकारी दी है. हालांकि बीसीसीआई नहीं चाहता है कि किंग कोहली इस समय टेस्ट से संन्यास लें क्योंकि खासकर इंग्लैंड दौरे पर टीम को उनके अनुभव की जरूरत होगी.

अब बीसीसीआई इस पूरे मामले को लेकर एक्शन मोड में आ गया है. बोर्ड विराट कोहली से इस कथित फैसले को लेकर चर्चा कर सकता है. क्रिकबज की रिपोर्ट के मुताबिक भारतीय क्रिकेट में एक बेहद प्रभावशाली व्यक्ति को ये जिम्मेदारी सौंपी गई है कि वो कोहली के साथ मीटिंग करके उन्हें इस फॉर्मेट में बने रहने के मनाएं.

Advertisement

विराट कोहली के साथ ये मीटिंग टेस्ट टीम के सेलेक्शन से ठीक पहले होने की उम्मीद है. टेस्ट टीम का ऐलान 23 मई (शुक्रवार) को संभावित है. सेलेक्शन पैनल की बैठक कहां होगी, ये अभी तय नहीं हुआ है. बीसीसीआई ने नए टेस्ट कप्तान का ऐलान करने लिए प्रेस कॉन्फ्रेंस करने की भी योजना बनाई है. बता दें कि रोहित शर्मा ने हाल ही में टेस्ट करियर से संन्यास ले लिया था.

बीसीसीआई विराट कोहली को मनाने में सफल होगी या नहीं, यह अनुमान लगाना अभी मुश्किल है. हालांकि इस बात की थोड़ी उम्मीद है कि कोहली से बात करने के लिए चुना गया व्यक्ति कुछ हद तक उनपर प्रभाव डाल सकता है. बीसीसीआई ये वजह भी जानना चाहता है कि कोहली ने अचानक इस फॉर्मेट को छोड़ने का मन क्यों बना लिया. बीसीसीआई को उम्मीद है कि किंग कोहली अपना टेस्ट करियर कम से कम कुछ समय के लिए जरूर आगे बढ़ाएंगे.

वैसे भी विराट कोहली टेस्ट क्रिकेट में 10,000 रनों के आंकड़े के करीब पहुंच चुके हैं. कोहली इस माइलस्टोन को हासिल करने से केवल 770 रन दूर हैं. किंग कोहली ने अब तक 123 टेस्ट मैच खेले हैं. इस दौरान उन्होंने 46.85 की औसत से 9230 रन बनाए हैं. कोहली ने टेस्ट में 30 शतक और 31 अर्धशतक जड़े हैं.

Advertisement

भारत-इंग्लैंड सीरीज का शेड्यूल (2025)
20-24 जून: पहला टेस्ट, हेडिंग्ले
2-6 जुलाई: दूसरा टेस्ट, बर्मिंघम
10-14 जुलाई: तीसरा टेस्ट, लॉर्ड्स
23-27 जुलाई: चौथा टेस्ट, मैनचेस्टर
31 जुलाई-4 अगस्त: पांचवां टेस्ट, द ओवल

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement