Cooch Behar U-19 Trophy: कोरोना ने बिगाड़ा BCCI का खेल, इस टूर्नामेंट को बीच में रोकना पड़ा

कोरोनावायरस की तीसरी लहर का भारतीय क्रिकेट पर प्रभाव दिखना शुरू हो चुका है. अब भारतीय क्रिकेट बोर्ड (BCCI) ने अंडर-19 कूच बिहार ट्राफी के नॉकआउट चरण के मैचों को सोमवार को स्थगित कर दिया.

Advertisement
BCCI (getty) BCCI (getty)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 10 जनवरी 2022,
  • अपडेटेड 8:07 PM IST
  • कूच बिहार ट्रॉफी के नॉकआउट मुकाबल स्थगित 
  • बोर्ड ने कोविड-19 मामले आने पर लिया फैसला

Cooch Behar U-19 Trophy: कोरोना वायरस की तीसरी लहर का भारतीय क्रिकेट पर प्रभाव दिखना शुरू हो चुका है. अब भारतीय क्रिकेट बोर्ड (BCCI) ने अंडर-19 कूच बिहार ट्राफी के नॉकआउट चरण के मैचों को सोमवार को स्थगित कर दिया. बोर्ड ने प्रतियोगी टीमों के अंदर कोविड-19 मामले मिलने के बाद यह फैसला किया है.

पुणे में मंगलवार से शुरू होने वाले नॉकआउट मैचों से पहले आठ टीमों में लगभग 50 पॉजिटिव मामले सामने आए थे. बीसीसीआई ने बयान में कहा, 'सभी के स्वास्थ्य और सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए पुणे में होने वाले नॉकआउट चरण के मैचों को अगली सूचना तक रोक दिया गया है.'

Advertisement

बयान में आगे कहा गया है, 'बोर्ड स्थिति पर निगरानी रखेगा और स्थिति सुधरने पर नये सिरे से कार्यक्रम तैयार करेगा.'

गौरतलब है कि बीसीसीआई ने लीग चरण में 20 स्थानों पर 93 मैचों का आयोजन किया था. इसके जरिए आठ टीमों- मुंबई, महाराष्ट्र, विदर्भ, राजस्थान, झारखंड, छत्तीसगढ़, हरियाणा और बंगाल ने कूच बिहार ट्रॉफी नॉकआउट के लिए क्वालिफाई किया था.

सभी राज्य संघों को लिखे पत्र में बीसीसीआई सचिव जय शाह ने कहा, 'प्रिय साथियो, मुझे विश्वास है कि आप और आपके परिवार के सदस्य स्वस्थ और सुरक्षित हैं. मैं आपको पूरे भारत में बढ़ते कोरोना मामलों को देखते हुए घरेलू टूर्नामेंट को स्थगित करने के फैसले का समर्थन करने के लिए धन्यवाद देता हूं.'

'अनुमानों के मुताबिक केस तुरंत बढ़ गए हैं. मेरा मानना है कि समय पर कॉल किया गया था और इससे हमें नए वैरिएंट के प्रसार को रोकने में मदद मिलेगी, जो कहीं अधिक संक्रामक है.'

Advertisement

बीसीसीआई ने पिछले सप्ताह देश में कोविड-19 के बढ़ते मामलों के कारण रणजी ट्राॉफी सहित सभी घरेलू टूर्नामेंट स्थगित कर दिए थे. रणजी ट्रॉफी, कर्नल सीके नायडू ट्रॉफी की शुरुआत इसी महीने होनी थी. वहीं, महिला टी20 लीग की शुरुआत फरवरी में होनी थी.




 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement