BBL 2021: BBL में रसेल का तूफान, 200 के स्ट्राइक से की बैटिंग, जड़ दिए 5 छक्के

बिग बैश लीग में खेले गए मुकाबले में आंद्रे रसेल ने शानदार बैटिंग की. रसेल ने सिर्फ 21 बॉल पर 42 रन बनाए और अपनी टीम मेलबर्न को जीत दिला दी.

Advertisement
Andre Russell (BBL) Andre Russell (BBL)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 12 दिसंबर 2021,
  • अपडेटेड 5:23 PM IST
  • बिग बैश लीग में आया आंद्रे रसेल का तूफान
  • 42 रनों की पारी में जड़े 5 छक्के

ऑस्ट्रेलिया में चल रही बिग बैश लीग में रविवार को जबरदस्त मुकाबला देखने को मिला. वेस्टइंडीज़ के ऑलराउंडर आंद्रे रसेल ने अपनी टीम मेलबर्न स्टार्स के लिए ताबड़तोड़ बैटिंग की और अंतिम ओवर्स में अपनी टीम को जीत दिला दी. आंद्रे रसेल ने सिर्फ 21 बॉल में 42 रन बनाए. 

आंद्रे रसेल ने अपनी पारी में कुल 5 छक्के जड़े और एक चौका भी मारा. आंद्रे रसेल ने 200 के स्ट्राइक रेट से रन बनाए और अपनी टीम को जीत दिला दी. मेलबर्न स्टार्स को 152 रनों का टारगेट मिला था, जिसे 17 बॉल पहले ही पा लिया. 

Advertisement

सिडनी की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 151 रन बनाए थे. उनकी टीम से एलेक्स रॉस ने शानदार 77 रन बनाए थे, जिसमें उन्होंने 4 चौके, 4 छक्के जड़े थे. रनों का पीछा करने उतरी मेलबर्न की टीम की शुरुआत बढ़िया नहीं रही थी. 

मेलबर्न ने 11 ओवर में ही अपने 4 विकेट खो दिए थे, जिसके बाद आंद्रे रसेल की मैदान पर एंट्री हुई. कप्तान ग्लेन मैक्सवेल ने भी 25 बॉल में 40 रन बनाए, साथ ही हिल्टन ने भी 13 बॉल में 23 रन स्कोर किए. शानदार बैटिंग के लिए आंद्रे रसेल को प्लेयर ऑफ द मैच का अवॉर्ड भी मिला. 


 

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement