बांग्लादेश ने मांगा डीआरएस...कमेंटेटर हैरान, हंस पड़े कोहली!

बांग्लादेश के गेंदबाज तैजुल इस्लाम के ओवर की दूसरी गेंद पर विराट ने बॉल को ऑफ साइड की ओर डिफेंस किया. लेकिन बांग्लादेश के कप्तान मुश्फिकर रहीम ने इसके लिए अपील की

Advertisement
और हंस पड़े कोहली... और हंस पड़े कोहली...

संदीप कुमार सिंह

  • हैदराबाद,
  • 10 फरवरी 2017,
  • अपडेटेड 12:37 PM IST

बांग्लादेश के खिलाफ हैदराबाद में चल रहे एक मात्र टेस्ट के दौरान पहले दिन एक ऐसी घटना हुई जिसे देखकर कप्तान विराट कोहली भी अपनी हंसी नहीं रोक पाए. मैच के 62 वें में जब कोहली 31 रनों पर बल्लेबाजी कर रहे थे, तब बांग्लादेश के गेंदबाज तैजुल इस्लाम के ओवर की दूसरी गेंद पर विराट ने बॉल को ऑफ साइड की ओर डिफेंस किया. लेकिन बांग्लादेश के कप्तान मुश्फिकर रहीम ने इसके लिए अपील की और बाद में बांग्लादेश की टीम ने इस के लिए रिव्यू मांगा तो विराट की भी हंसी छूट गई.

Advertisement

हालांकि बाद में रिव्यू से यह साफ हुआ कि विराट आउट नहीं थे और विराट कोहली अपनी हंसी नहीं रोक पाए. दूसरे दिन विराट कोहली तेजी से अपने दोहरे शतक की ओर बढ़ रहे है, भारत ने लंच तक 4 विकेट पर 477 रन बना लिए हैं. कप्तान विराट कोहली 191 रन बना चुके हैं. कमेंटर हर्षा भोगले ने भी ट्वीट कर बांग्लादेश का इस बात को लेकर मजाक उड़ाया. उन्होंने लिखा कि डीआरएस, बांग्लादेश के बस की बात नहीं है..


हैदराबाद टेस्ट में कोहली का कमाल, गांगुली की कर ली बराबरी

LIVE INDvsBAN: विराट ने वीरू का रिकॉर्ड तोड़ा, भारत 477/4

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement