Road Safety World Series: वेस्टइंडीज लीजेंड्स के खिलाफ बांग्लादेश की शर्मनाक हार, 98 रनों पर ढेर हुई पूरी टीम

रोड शेफ्टी वर्ल्ड सीरीज में वेस्टइंडीज लीजेंड्स ने बांग्लादेश लीजेंड्स पर छह विकेट से जीत हासिल की है. वेस्टइंडीज के सामने बांग्लादेश ने महज 99 रनों का टारगेट दिया था जिसे उसने 15.2 ओवर में ही हासिल कर लिया. वेस्टइंडीज की जीत में कप्तान ड्वेन स्मिथ का अहम रोल रहा जिन्होंने पारी खेली.

Advertisement
ड्वेन स्मिथ और नरसिंह देवनारायण ड्वेन स्मिथ और नरसिंह देवनारायण

aajtak.in

  • कानपुर,
  • 11 सितंबर 2022,
  • अपडेटेड 10:32 PM IST

रोड शेफ्टी वर्ल्ड सीरीज में वेस्टइंडीज लीजेंड्स ने धमाकेदार आगाज किया है. शनिवार (11 सितंबर) को कानपुर के ग्रीन पार्क में आयोजित मुकाबले में वेस्टइंडीज लीजेंड्स ने बांग्लादेश लीजेंड्स पर छह विकेट से जीत हासिल की. वेस्टइंडीज के सामने बांग्लादेश ने महज 99 रनों का टारगेट दिया था जिसे उसने 15.2 ओवर में ही हासिल कर लिया. वेस्टइंडीज की जीत में कप्तान ड्वेन स्मिथ का अहम रोल रहा जिन्होंने अर्धशतकीय पारी खेली.

Advertisement

संतोकी ने की तूफानी बॉलिंग

पहले बल्लेबाजी करने उतरी बांग्लादेश लीजेंड्स की टीम शुरू से ही विकेट गंवाती रही जिसके चलते वह सौ का आंकड़ा भी नहीं छू पाई. बांग्लादेश लीजेंड्स की ओर से धीमान घोष (22), आलोक कपाली (19), अब्दुर रज्जाक (13) और आफताब अहमद (13) ही दोहरे अंकों में पहुंच पाए. वेस्टइंडीज के ओर से कृष्मार संतोकी ने सबसे अधिक तीन, वहीं सुलेमान बेन और डेव मोहम्मद ने दो-दो सफलताएं प्राप्त की.

जवाब में ड्वेन स्मिथ और किर्क एडवर्ड्स की शानदार बैटिंग ने वेस्टइंडीज लीजेंड्स को जीत दिला दी. ड्वेन स्मिथ ने 42 बॉल पर 51 रन बनाए जिसमें नौ चौके और एक छक्का शामिल था. वहीं किर्क एडवर्ड्स ने 22 रनों की नाबाद पारी में दो चौके लगाए. बांग्लादेश लीजेंड्स की ओर से आलोक कपाली, अब्दुर रज्जाक और डी. महमूद ने एक-एक विकेट हासिल किया.

Advertisement

Perkins finishes with a six! 💥

🌴West Indies Legends wins & gets two points in their bag of #RSWSSeason2 🔥#RoadSafetyWorldSeries #RSWS #BANLvsWIL #YehJungHaiLegendary pic.twitter.com/uDMtKm9Pr7

— Road Safety World Series (@RSWorldSeries) September 11, 2022

इंडिया लीजेंड्स ने जीता था पहला मुकाबला

इससे पहले टूर्नामेंट के शुरुआती मुकाबले में सचिन तेंदुलकर की कप्तानी वाली इंडिया लीजेंड्स ने साउथ अफ्रीका लीजेंड्स को 66 रनों से करारी मात दी. उस मैच में भारत ने स्टुअर्ट बिन्नी के नाबाद 82 रनों की बदौलत चार विकेट पर 217 रन बनाए थे. जवाब में साउथ अफ्रीका लीजेंड्स के खिलाड़ी एक-एक करके आउट होकर पवेलियन लौटते गए और पूरी टीम 20 ओवर खेलकर नौ विकेट पर 156 रन ही बना सकी.

पहले सीजन में इंडिया लीजेंड्स ने जीता था खिताब

रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज का यह दूसरा सीजन है. पहला सीजन भी 2020-21 में भारत में हुआ था जिसमें इंडिया लीजेंड्स की टीम चैम्पियन बनी थी. अबकी बार इस टूर्नामेंट में भारत, न्यूजीलैंड, ऑस्ट्रेलिया, श्रीलंका, वेस्टइंडीज, दक्षिण अफ्रीका, बांग्लादेश और इंग्लैंड की टीमें भी हिस्सा लेंगी.इस सीरीज को भारत सरकार के परिवहन, सूचना एवं प्रसारण और युवा कल्याण एवं खेल मंत्रालय का समर्थन हासिल है.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement