इंटरनेशनल क्रिकेट में लगभग 3 साल बाद 5 मुकाबलों की वनडे सीरीज की वापसी होने जा रही है. 2019 विश्व कप के बाद पहली बार दो टीमें आपस में 5 मुकाबलों की वनडे सीरीज खेलेंगी. ऑस्ट्रेलियाई टीम इसी साल जून और जुलाई के महीने में 2 टेस्ट, 5 वनडे और 3 टी-20 मुकाबलों के दौरे के लिए श्रीलंका पहुंचेगी. साल 2016 के बाद ऑस्ट्रेलियाई टीम 6 साल बाद पहली बार श्रीलंका का दौरा करेगी.
ऑस्ट्रेलिया और श्रीलंका के बीच टेस्ट सीरीज के दोनों मुकाबले गॉल क्रिकेट स्टेडियम में खेले जाएंगे. टेस्ट चैम्पियनशिप का हिस्सा 2 मुकाबलों की टेस्ट सीरीज की शुरुआत 29 जून से होगी. सीरीज का दूसरा टेस्ट 8 जुलाई से खेला जाएगा. वहीं, ऑस्ट्रेलियाई टीम अपने दौरे की शुरुआत 7 जून से करेगा. दोनों टीमों के बीच 3 टी-20 मुकाबलों की सीरीज से दौरे की शुरुआत होगी. सीरीज के पहले दो टी-20 मुकाबले 7 और 8 जून को कोलंबो में और आखिरी मुकाबला कैंडी में 11 जून को खेला जाएगा.
टी-20 सीरीज के बाद दोनों टीमें आपस में 5 वनडे मुकाबले खेलेंगी. मई 2019 के बाद पहली बार दो टीमों के बीच 5 मुकाबलों की वनडे सीरीज देखने को मिलेगी. मई 2019 में विश्व कप से ठीक पहले पाकिस्तान ने इंग्लैंड के खिलाफ 5 वनडे मुकाबले खेले थे, जिसमें उसे 4-0 से हार का सामना करना पड़ा था. सीरीज का आखिरी मुकाबला बारिश की वजह से ड्रॉ रहा था. ऑस्ट्रेलिया और श्रीलंका के बीच वनडे सीरीज की शुरुआत 14 जून से कैंडी में होगी.
ऑस्ट्रेलिया का श्रीलंका दौरा
पहला टी-20- 7 जून, कोलंबो
दूसरा टी-20- 8 जून, कोलंबो
तीसरा टी-20- 11 जून, कैंडी
पहला वनडे- 14 जून, कैंडी
दूसरा वनडे- 16 जून, कैंडी
तीसरा वनडे- 19 जून, कोलंबो
चौथा वनडे- 21 जून, कोलंबो
पांचवां वनडे- 24 जून, कोलंबो
पहला टेस्ट- 29 जून से 3 जुलाई, गॉल
दूसरा टेस्ट- 8 जुलाई से 112 जुलाई, गॉल
सीरीज के पहले 2 वनडे मुकाबले 14 और 16 जून को कैंडी में खेले जाएंगे, वहीं आखिरी तीन वनडे मुकाबले 19, 21 और 24 जून को कोलंबों में खेले जाएंगे. 2023 विश्व कप की तैयारी के लिए कम समय को देखते हुए अब टीमें आपस में बड़ी वनडे सीरीज खेलते दिख सकती हैं. 2021 में टेस्ट चैम्पियनशिप और टी-20 विश्व कप के साथ ठीक एक साल बाद एक और टी-20 विश्व कप की वजह टीमों नें टेस्ट और टी-20 फॉर्मेट को ज्यादा तरजीह दी थी.
aajtak.in