Ashes सीरीज के लिए ऑस्ट्रेलियाई टीम का ऐलान, इस अनुभवी बल्लेबाज को मिली जगह

तेज गेंदबाज माइकल नेसेर भी 15 सदस्यीय दल में अपनी जगह बचाने में कामयाब रहे हैं. नेसर ने हैमस्ट्रिंग में खिंचाव से उबरने के बाद अपना प्रशिक्षण शुरू कर दिया है. नेसेर कई टेस्ट सीरीज में टीम का हिस्सा रहे हैं और क्वींसलैंड के लिए घरेलू क्रिकेट में वह शानदार प्रदर्शन करते आए हैं.

Advertisement
Usman Khawaja (Getty) Usman Khawaja (Getty)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 17 नवंबर 2021,
  • अपडेटेड 9:49 AM IST
  • पहले दो टेस्ट मैचों के लिए AUS टीम का ऐलान 
  • अनुभवी उस्मान ख्वाजा की हुई टेस्ट टीम में वापसी 

इंग्लैंड के खिलाफ आगामी एशेज सीरीज के पहले दो मुकाबलों के लिए ऑस्ट्रेलियाई टीम की घोषणा हो गई है. टीम में अनुभवी बल्लेबाज उस्मान ख्वाजा की वापसी हुई है. गौरतलब है कि ख्वाजा ने दो साल से अधिक समय से टेस्ट मैचों में भाग नहीं लिया है, लेकिन शेफील्ड शील्ड में शानदार प्रदर्शन का उन्हें इनाम मिला है. पांच टेस्ट मैचों की एशेज सीरीज की शुरुआत 8 दिसंबर से ब्रिस्बेन टेस्ट से होगी.

Advertisement

चयनकर्ताओं ने स्पिनर नाथन लियोन के बैकअप के रूप में अनकैप्ड लेग स्पिनर मिशेल स्वेपसन को भी नामित किया है. वहीं, डेविड वॉर्नर के सलामी जोड़ीदार के रूप में मार्कस हैरिस को चुना गया है. हैरिस को हाल ही चयनसमिति के अध्यक्ष जॉर्ज बेली ने शीर्ष क्रम में जगह देने का समर्थन किया था.

जॉर्ज बेली ने कहा, 'जाय रिचर्डसन को इस सीरीज के लिए लाल गेंद के क्रिकेट पर ध्यान केंद्रित करने का पुरस्कार मिला है. हम जानते हैं कि उनके पास एक असाधारण प्रतिभा है और हम इस बात को लेकर उत्साहित हैं कि अब उनका शरीर पटरी पर लौट आया है.'

'मार्कस घरेलू स्तर पर लगातार रन बना रहे हैं और लीसेस्टरशायर के साथ इन सर्दियों में उन्होंने अपने खेल में काफी विकास किया है. वह अच्छे खिलाड़ी हैं, जो टॉप ऑर्डर में डेविड वॉर्नर के साथ एक मजबूत साझेदारी बनाने को देख रहे हैं.'

Advertisement

'ट्रेविस ने पिछली गर्मियों में काफी रन बनाए और वह कैमरन ग्रीन के बाद रन बनाने के मामले में दूसरे स्थान पर थे. और फिर से उन्होंने सीजन की अच्छी शुरुआत की. वह खेल को आगे ले जाते हैं है और तेजी से स्कोर करने की अपनी क्षमता के साथ विपक्षी टीम पर दबाव डाल सकते हैं.'

जॉर्ज बेली ने आगे बताया, 'इसी तरह उस्मान ख्वाजा भी शानदार टच में रहे हैैं. वह बल्लेबाजी क्रम में एक शांत, निरंतरता और अनुभवी घटक लाते हैं. वह टेस्ट स्तर पर एक शानदार रन स्कोरर रहे हैं. उनके पास बल्लेबाजी क्रम में कई स्थानों पर बैटिंग करने की भी क्षमता है.'

तेज गेंदबाज माइकल नेसर भी 15 सदस्यीय दल में अपनी जगह बचाने में कामयाब रहे हैं. नेसर ने हैमस्ट्रिंग में खिंचाव से उबरने के बाद अपना प्रशिक्षण शुरू कर दिया है. नेसर कई सीरीज के लिए टेस्ट टीम का हिस्सा रहे हैं और क्वींसलैंड के लिए घरेलू क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन करते आए हैं.

चयनकर्ताओं ने ऑस्ट्रेलिया ए टीम के लिए 11 खिलाड़ियों के समूह को भी चुना है. इसमें सभी चयनित खिलाड़ी अपनी तैयारी के हिस्से के रूप में 1-3 दिसंबर तक इंट्रा-स्क्वाड मैच में शामिल होंगे. हाल ही में समाप्त हुए टी20 विश्व कप फाइनल में ऑस्ट्रेलियाई जीत के हीरो मिचेल मार्श को भी इस टीम में नामित किया गया है.

Advertisement

ऑस्ट्रेलिया टेस्ट टीम: टिम पेन (कप्तान), पैट कमिंस (उपकप्तान), कैमरन ग्रीन, मार्कस हैरिस, जोश हेजलवुड, ट्रेविस हेड, उस्मान ख्वाजा, मार्नस लाबुशेन, नाथन लियोन, माइकल नेसर, जाय रिचर्डसन, स्टीव स्मिथ, मिचेल स्टार्क, मिचल स्वेपसन, डेविड वॉर्नर.

ऑस्ट्रेलिया-ए स्क्वॉड: सीन एबॉट, एश्टन एगर, स्कॉट बोलैंड, एलेक्स कैरी, हेनरी हंट, जोश इंगलिस, निक मैडिनसन, मिचेल मार्श, मैट रेनशॉ, मार्क स्टेकीटी, ब्राइस स्ट्रीट. 



 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement