पाकिस्तान और अफगानिस्तान के बीच एशिया कप 2022 में खेला गया मुकाबला खेल से ज्यादा विवादों को लेकर सुर्खियों में रहा. इस मुकाबले के दौरान एक मौके पर तो खिलाड़ियों के बीच मारपीट की नौबत तक आ गई थी. पाकिस्तानी प्लेयर आसिफ अली ने तो अफगानिस्तान के बॉलर फरीद अहमद मलिक को मारने के लिए बैट तक उठा लिया था.
आसिफ अली और फरीद मलिक के बीच की झड़प का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. यह पूरा बवाल यही नहीं रुका. मुकाबले के बाद पाकिस्तानी और अफगानी फैन्स के बीच जमकर झड़प हुई है. वैसे क्रिकेट के मैदान पर ऐसी जंग कोई नई बात नहीं है. पहले भी ऐसे कई मुकाबले हुए हैं जहां खेल से ज्यादा बवाल हुआ था. आइए जानते हैं ऐसे 5 मैचों की कहानी जो खेल से ज्यादा बवाल के लिए चर्चित हुए.
इंजमाम उल हक बनाम फैन: 1997 में भारत और पाकिस्तान के बीच टोरंटो में सहारा कप का आयोजन किया था. उस सीरीज के दूसरे मुकाबले के दौरान पाकिस्तान के इंजमाम उल अपना आपा खो बैठे थे. इंजमाम बाउंड्री लाइन के पास फील्डिंग कर रहे थे. तभी दर्शक ने मोटापे को लेकर इंजमाम का मजाक उड़ाना शुरू कर दिया. दर्शक इंजमाम को मोटा- सीधा खड़ा हो, मोटा आलू, सड़ा आलू...' कहते हुए चिढ़ा रहा था. इंजमाम इस कदर चिढ़ चुके थे कि वह स्टैंड्स में पहुंच गए और मजाक उड़ा रहे उस शख्स पर टूट पड़े. लेकिन सिक्योरिटी गार्ड्स ने उन्हें पकड़ लिया. किसी तरह इंजमाम को वापस मैदान की बाउंड्री तक खींच लाया गया. इस पूरे ड्रामे के चलते लगभग 40 मिनट तक खेल रुका रहा.
सिडनी टेस्ट मंकीगेट विवाद: साल 2008 में भारत के ऑस्ट्रेलिया दौरे के दौरान सिडनी टेस्ट मैच में खेल से ज्यादा बवाल हुआ था्. उस मैच में हरभजन सिंह और एंड्रयू साइमंड्स के बीच मंकीगेट विवाद सुर्खियों में आया था. सिडनी टेस्ट के दौरान साइमंड्स ने भज्जी पर नस्लीय कमेंट करने का आरोप लगाया था. ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज का आरोप था कि ऑफ स्पिनर ने उन्हें मंकी (बंदर) कहा था और यह नस्लभेदी है जिसके बाद आईसीसी ने भज्जी पर तीन टेस्ट मैचों का बैन लगाया था. मामला सिडनी कोर्ट तक पहुंच गया, जहां इस फैसले के खिलाफ अपील की गई. अपील में यह फैसला सुनाया गया कि ऐसा कोई सबूत नहीं मिला, जिससे साबित हो सके कि भज्जी ने रंगभेदी टिप्पणी की थी. हरभजन से तीन टेस्ट मैच का प्रतिबंध हटा दिया गया. बीसीसीआई ने तो दौरे को बीच में ही खत्म करने की धमकी दे डाली थी.
एमएस धोनी बनाम मुस्ताफिजुर रहमान: साल 2015 में भारत और बांग्लादेश के बीच खेले गए मीरपुर वनडे में जमकर बवाल हुआ था. उस मुकाबले में टीम इंडिया कप्तान महेंद्र सिंह धोनी और बांग्लादेशी तेज गेंदबाज मुस्ताफिजुर रहमान के बीच टक्कर हो गई थी जिसके बाद दोनों खिलाड़ियों पर जुर्माना लगाया गया था. उस मैच में मुस्ताफिजुर बॉलिंग करने के दौरान बार-बार भारतीय बल्लेबाजों के रास्ते में आ रहे थे. ऐसे में 'कैप्टन कूल' धोनी भी एक मौको अपना खो बैठे और एक गेंदबाज को जोरदार टक्कर मारते हुए रन पूरा कर लिया था.
पर्थ टेस्ट जावेद मियांदाद vs डेनिस लिली: 1981 में पाकिस्तान और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेला गया पर्थ टेस्ट मैच आज भी लोगों के जेहन में है. उस मुकाबले के दौरान जावेद मियांदाद और डेनिस लिली के बीच जमकर तनातनी हुई थी. मियांदाद ने लिली को मारने के लिए बल्ला तक उठा लिया था. चौथी पारी में लिली ने मियांदाद के खिलाफ एलबीडब्ल्यू की अपील की, जिसे अंपायर ने ठुकरा दिया. दूसरी गेंद पर मियांदाद आसान सिंगल पूरा करने के लिए आगे बढ़े, लेकिन गेंदबाज लिली उनसे टकरा गए. प्रत्यक्षदर्शियों ने माना कि लिली जानबूझकर बल्लेबाज के रास्ते में चले आए थे.
आखिकार मियांदाद ने लिली को अपने रास्ते से हटाते हुए वह रन पूरा किया और नॉन स्ट्राइकर छोर पर आ गए. लेकिन इसके बाद जो हुआ वह अच्छा नहीं हुआ. लिली ने मियांदाद के पैड पर लात मारते हुए इशारा किया कि गेंद यहां लगी थी (एलबीडब्ल्यू की अपील के वक्त). फिर क्या था मियांदाद ने अपना बैट उठा लिया.. और बल्ले को तलवार की तरह लहराते हुए लिली को मारने दौड़े. ऑस्ट्रेलियाई कप्तान ग्रेग चैपल ने किसी तरह दोनों को अलग किया. लेकिन लिली एक बार फिर लगभग छह गज की दूरी के बाद पीछे मुड़े और मियांदाद की ओर बढ़े. अंपायर टोनी क्राफ्टर और चैपल को एक बार फिर बीच बचाव करना पड़ा और किसी तरह वह ओवर समाप्त हुआ.
टीगा टेस्ट- रामनरेश सरवन बनाम मैक्ग्रा: साल 2003 में ऑस्ट्रेलिया और वेस्टइंडीज के बीच एंटीगा टेस्ट मैच विवादों की वजह से सुर्खियों में रहा था. उस मैच में रामनरेश सरवन ने अपनी बैटिंग से ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों को परेशान कर रखा था. एक मौके पर जब सरवन जब रन ले रहे थे ग्लेन मैक्ग्रा ने अपना संतुलन खो दिया था और उन्हें गालियां दी थीं. सरवन भी कहां चुप रहने वाले थे और उन्होंने मैक्ग्रा को जवाब दिया, 'मुझे नहीं मालूम, जाकर अपनी पत्नी से पूछो.' इसके बाद मैक्ग्रा ये सुनकर गुस्से से आगबबूला हो गए और उन्होंने सरवन से कहा कि अगर तुमने मेरी पत्नी के बारे में कुछ कहा तो गला काट दूंगा.
aajtak.in