एशिया कप 2022 के तीसरे मुकाबले में आज (30 अगस्त) अफगानिस्तान का सामना बांग्लादेश से है. दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला शारजाह क्रिकेट स्टेडियम में खेला है. जहां अफगानिस्तान की नजरें इस मुकाबले में जीत हासिल कर सुपर-4 में जगह बनाने पर होगी. वहीं बांग्लादेशी टीम अपने अभियान की शुरुआत जीत के साथ करना चाहेगी.
अफगानिस्तान और बांग्लादेश के बीच होने वाले इस अहम मुकाबले को लेकर टीम इंडिया के पूर्व क्रिकेटर एवं कमेंटेटर आकाश चोपड़ा ने बड़ी भविष्यवाणी की है. आकाश चोपड़ा का मानना है कि अफगान टीम बांग्लादेश को मात देकर सुपर-चार में पहुंचने वाली पहली टीम बन जाएगी.
आकाश चोपड़ा ने अपने यूट्यूब चैनल पर कहा, 'मैं कह रहा हूं कि अफगानिस्तान यह मैच जीतने जा रही है. इस जीत के साथ ही अफगानिस्तान की टीम सुपर-4 के लिए क्वालिफाई करने वाली पहली टीम बन जाएगी. ऐसे में बांग्लादेश बनाम श्रीलंका का मैच नॉकआउट हो जाएगा. श्रीलंका को बांग्लादेश के हारने से कोई आपत्ति नहीं होगी क्योंकि उनकी संभावनाएं केवल इसी पर निर्भर है. अगर बांग्लादेश यहां हारता है, तो श्रीलंका का नेट रन इतना खराब है कि वह बांग्लादेश को हराकर भी क्वालिफाई नहीं कर पाएगा.'
स्पिनर्स को लेकर कही ये बात
आकाश चोपड़ा ने अफगानिस्तान के स्पिनर्स को लेकर भी बड़ी भविष्यवाणी की. चोपड़ा का मानना है कि इस मैच में टीम के तीन स्पिनर्स मिलकर पांच या उससे ज्यादा विकेट चटकाएंगे. चोपड़ा ने कहा, 'अफगानिस्तान के स्पिन गेंदबाजों राशिद खान, मुजीब उर रहमान और मोहम्मद नबी मिलकर पांच या उससे अधिक विकेट लेंगे. उन्होंने पिछले मैच में भी चार विकेट लिए थे, हालांकि राशिद ने विकेट नहीं लिया था.'
श्रीलंका को किया था चारों खाने चित
मोहम्मद नबी की अगुवाई में अफगानिस्तान टीम ने अपने पहले मैच में शानदार प्रदर्शन करते हुए श्रीलंका को आठ विकेट से पराजित किया था. अफगान टीम की जीत में उसके गेंदबाजों का अहम रोल रहा थी जिसके चलते श्रीलंका की पूरी टीम 19.4 ओवर्स में 105 रनों पर ही सिमट गई थी. श्रीलंका के लिए भानुका राजपक्षे ने 38 और चमिका करुणारत्ने ने 31 रन का योगदान दिया. अफगानिस्तान के लिए फजल हक फारूकी ने सबसे ज्यादा तीन, जबकि कप्तान मोहम्मद नबी और मुजीब उर रहमान ने दो-दो विकेट लिया.
बाद में अफगानिस्तान के बल्लेबाजों ने महज 10.1 ओवर्स में जीत हासिल कर लिया था. अफगानिस्तान के लिए विकेटकीपर रहमानुल्लाह गुरबाज 18 बॉल पर 40 रनों की पारी खेली, जिसमें चार छक्के और तीन चौके शामिल थे. वहीं दूसरे ओपनर हजरतुल्लाह जजाई 37 रन बनाकर नाबाद रहे थे.
aajtak.in