सनी लियोनी का क्रिकेट से क्या लेना-देना..? अश्विन ने पोस्ट की ये तस्वीर, फैन्स पूछ रहे क्या हो गया

रविचंद्रन अश्विन ने सोशल मीडिया पर बॉलीवुड एक्ट्रेस सनी लियोनी की तस्वीर शेयर कर फैन्स को हैरान कर दिया. पोस्ट में एक तरफ सनी की तस्वीर और दूसरी तरफ चेन्नई की Sadhu Street दिख रही थी. बाद में पता चला कि यह एक चुटीला शाउटआउट था...

Advertisement
अश्विन का पोस्ट तमिलनाडु के ऑलराउंडर सनी संधू के लिए एक मजाकिया शाउटआउट था. अश्विन का पोस्ट तमिलनाडु के ऑलराउंडर सनी संधू के लिए एक मजाकिया शाउटआउट था.

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 09 दिसंबर 2025,
  • अपडेटेड 5:22 PM IST

पूर्व भारतीय क्रिकेटर रविचंद्रन अश्विन ने सोशल मीडिया पर फैन्स को हैरान कर दिया, जब उन्होंने बॉलीवुड एक्ट्रेस सनी लियोनी की तस्वीर अपने  X (पूर्व ट्विटर) अकाउंट पर शेयर की. मंगलवार को अश्विन ने दो तस्वीरों का कोलाज पोस्ट किया, जिसमें एक तरफ सनी लियोनी की तस्वीर थी और दूसरी तरफ चेन्नई की Sadhu Street का नजारा. उनके इस पोस्ट को देखकर कई फैन्स हैरान रह गए, जबकि कुछ ने तुरंत समझ लिया कि 37 साल के इस दिग्गज का इरादा क्या था.

Advertisement

असल में माना जा रहा है कि अश्विन का यह पोस्ट तमिलनाडु के ऑलराउंडर सनी संधू को लेकर एक चुटीला शाउटआउट था, जिन्होंने हाल ही में सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में अपना T20 डेब्यू किया.

संधू ने सोमवार को सौराष्ट्र के खिलाफ नरेंद्र मोदी स्टेडियम, अहमदाबाद में मैच विजयी पारी खेली. यह उनके तमिलनाडु के लिए सिर्फ दूसरा मैच था, जिसमें उन्होंने 9 गेंदों में 30 रन बनाए और साई सुदर्शन (101*, 55 गेंदों में) के साथ 37 रनों की अहम साझेदारी निभाई, जिससे उनकी टीम ने जीत हासिल की.

फैन्स के अनुसार, अश्विन का यह पोस्ट 22 साल के ऑलराउंडर सनी संधू के लिए था. सनी संधू ने आईपीएल 2026 मिनी ऑक्शन के लिए नामांकन किया है और अश्विन के पोस्ट के बाद उनकी मांग बढ़ सकती है. उनका बेस प्राइस 30 लाख रुपये रखा गया है.

Advertisement

 

 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement