एशेज सीरीज में इंग्लैंड की हालत कुछ खास नहीं रही है और उसे शुरुआती दो मुकाबले गंवा चुकी है. ऑस्ट्रेलिया ने बर्मिंघम में खेले गए सीरीज के पहले टेस्ट मैच में दो विकेट से जीत दर्ज की थी. फिर लॉर्ड्स में खेले गए मुकाबले में भी कंगारू टीम ने 43 रनों से बाजी मारी थी.
अब दोनों टीमों के बीच तीसरा टेस्ट मैच 06 जुलाई से लीड्स में खेला जाना है. 'करो या मरो' के इस मुकाबले के लिए मेजबान इंग्लैंड ने अपनी प्लेइंग-11 भी रिलीज कर दी है. इंग्लैंड ने प्लेइंग-11 में तीन बदलाव किए हैं. जेम्स एंडरसन, जोश टॉन्ग और ओली पोप की जगह मोईन अली, क्रिस वोक्स और मार्क वुड को शामिल किया गया है. क्रिस वोक्स एक साल बाद टीम में वापसी कर रहे हैं और उनका आखिरी मैच मार्च 2022 में वेस्टइंडीज के खिलाफ था.
दिग्गज तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन मौजूदा एशेज सीरीज में संघर्ष कर रहे हैं और उन्होंने शुरुआती दो टेस्ट मैचों में 226 रन देकर सिर्फ तीन विकेट लिए. एंडरसन ने स्वीकार किया था कि वह अभी तक अपनी लय हासिल नहीं कर पाए हैं. दूसरी ओर तेज गेंदबाज जोश टॉन्ग को प्लेइंग-11 बाहर रखना हैरानी भरा कदम रहा. टॉन्ग ने लॉर्ड्स टेस्ट के दौरान काफी प्रभावित किया और स्टीव स्मिथ को दो बार आउट किया. वहीं ओली पोप इंजरी के चलते बाकी मैचों से बाहर हो गए थे.
लीड्स टेस्ट में इंग्लैंड की प्लेइंग-11: जैक क्राउली, बेन डकेट, हैरी ब्रूक, जो रूट, जॉनी बेयरस्टो, बेन स्टोक्स (कप्तान), मोईन अली, क्रिस वोक्स, मार्क वुड, ओली रॉबिन्सन, स्टुअर्ट ब्रॉड.
आपको बता दें कि जेम्स एंडरसन टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा विकेट लेने के मामले में फिलहाल तीसरे स्थान पर हैं. एंडरसन से अधिक विकेट मुथैया मुरलीधरन (800) और शेन वॉर्न (708) ने चटकाए हैं. आने वाले समय में एंडरसन दिवंगत स्पिनर शेन वॉर्न को पीछे छोड़ सकते हैं.
सबसे ज्यादा टेस्ट विकेट
1. मुथैया मुरलीधरन (श्रीलंका 1992-2010): 133 टेस्ट- 800 विकेट
2. शेन वॉर्न (ऑस्ट्रेलिया 1992-2007):145 टेस्ट- 708 विकेट
3. जेम्स एंडरसन (इंग्लैंड 2003-2022): 181* टेस्ट- 688* विकेट
4. अनिल कुंबले (भारत 1990-2008): 132 टेस्ट- 619 विकेट
लॉर्ड्स टेस्ट मैच में ऑस्ट्रेलियाई टीम की जीत के बावजूद इंग्लिश कप्तान बेन स्टोक्स ने अपनी शानदार बल्लेबाजी से फैन्स का दिल जीत लिया. एक समय टारगेट का पीछा करते हुए इंग्लैंड ने अपने छह विकेट 193 रनों के स्कोर पर ही खो दिए थे, लेकिन स्टोक्स ने तूफानी बैटिंग करके इंग्लैंड को बड़ी हार से बचा लिया. स्टोक्स ने 214 गेंदों का सामना करते हुए 155 रन बनाए थे, जिसमें 9 छक्के और 9 चौके शामिल रहे. इंग्लिश फैन्स को बेन स्टोक्स से तीसरे टेस्ट में भी दमदार खेल की उम्मीद रहेगी.
aajtak.in