ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ एशेज़ का पहला मुकाबला गंवाने के बाद इंग्लैंड को एक और झटका लगा है. आईसीसी ने स्लो ओवर रेट की वजह से इंग्लैंड पर 100 फीसदी मैच फीस का जुर्माना लगाया गया है, जबकि आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप प्वाइंट टेबल में उसके पांच प्वाइंट भी काटे गए हैं.
इसी के साथ टेस्ट चैम्पियनशिप की रैंकिंग में इंग्लैंड नीचे से दूसरे स्थान पर पहुंच गई है. इंग्लैंड के अब सिर्फ 9 प्वाइंट हैं और उससे नीचे अब सिर्फ बांग्लादेश ही है. इंग्लैंड पर ये जुर्माना इसलिए लगाया गया है क्योंकि वह तय समय से पांच ओवर शॉर्ट थी, आईसीसी के नियमों के मुताबिक, हर एक ओवर पर एक प्वाइंट काटा जाता है.
इंग्लैंड टीम के अलावा ऑस्ट्रेलिया के ट्रैविस हेड पर भी 15 फीसदी का जुर्माना लगाया गया है. पहले मैच में प्लेयर ऑफ द मैच बने ट्रैविस हेड को मैच के दौरान आपत्तिजनक भाषा का उपयोग करने के लिए कहा गया.
ट्रैविस हेड की इंग्लैंड के बेन स्टोक्स के साथ बहस हुई थी, जब ऑस्ट्रेलिया की पहली पारी का 77वां ओवर फेंका जा रहा था.
बता दें कि ऑस्ट्रेलिया ने एशेज़ के इस पहले मुकाबले में इंग्लैंड को 9 विकेट से हराया है. पहली पारी में इंग्लैंड सिर्फ 147 रन ही बना पाई थी, जबकि ऑस्ट्रेलिया ने पहली पारी में 425 रनों का स्कोर बनाया.
इंग्लैंड को दूसरी पारी में जो रूट, डेविड मलान ने शानदार सपोर्ट दिया, लेकिन ऑस्ट्रेलिया को वह सिर्फ 20 रन का टारगेट दे पाए, जिसके बाद ऑस्ट्रेलिया ने आसानी से जीत हासिल की. एशेज़ का दूसरा मुकाबला 16 दिसंबर को एडिलेड ओवल में खेला जाएगा.
aajtak.in