IPL 2022: KL राहुल क्यों हुए पंजाब से अलग..? कोच कुंबले ने किया ये खुलासा

केएल राहुल के पंजाब से अलग होने के फैसले पर कोच अनिल कुंबले चुप्पी तोड़ी है. कुंबले ने बताया कि राहुल खुद पंजाब से अलग होना चाहते थे. पंजाब ने मयंक अग्रवाल और अर्शदीप सिंह को रिटेन किया है.

Advertisement
KL Rahul (@BCCI) KL Rahul (@BCCI)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 01 दिसंबर 2021,
  • अपडेटेड 12:50 PM IST
  • पंजाब ने मयंक और अर्शदीप को किया रिटेन
  • लखनऊ के लिए खेलते दिख सकते हैं राहुल!

भारतीय टीम के सलामी बल्लेबाज औऱ पंजाब किंग्स के कप्तान केएल राहुल पंजाब किंग्स (PBKS) से अलग हो गए हैं. पंजाब ने 2 खिलाड़ियों को रिटेन किया है. उसने मयंक अग्रवाल और अनकैप्ड इंडियन प्लेयर अर्शदीप सिंह को अपने साथ बनाए रखा है. राहुल के जाने के बाद मयंक अग्रवाल पंजाब टीम की कमान संभाल सकते हैं. पिछले 2 सीजन में पंजाब किंग्स की कप्तानी केएल राहुल ने की थी. 

Advertisement

राहुल ने इंडियन प्रीमियर लीग के अगले सीजन के लिए खुद को पंजाब से अलग करने का फैसला किया है. पंजाब के कोच अनिल कुंबले ने बताया कि केएल राहुल को पंजाब किंग्स की टीम रिटेन करना चाहती थी, लेकिन राहुल का पंजाब के साथ न होना उनका खुद का फैसला है. कोच अनिल कुंबले ने कहा कि पंजाब ने राहुल को मनाने की कोशिश की, लेकिन उन्होंने पंजाब से अलग होने का फैसला किया.

कोच अनिल कुंबले ने कहा कि, 'हम राहुल को पंजाब के साथ ही चाहते थे, इसीलिए हमने 2 साल पहले उन्हें कप्तानी दी थी, जिससे वो पंजाब के कोर ग्रुप का अहम हिस्स बने रहें, लेकिन राहुल ऑक्शन में जाना चाहते थे जिसका हम सम्मान करते हैं'.

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक केएल राहुल लखनऊ टीम के साथ बतौर कप्तान जुड़ सकते हैं. लखनऊ और अहमदाबाद दोनों नई टीमों को 25 दिसंबर तक अपने 3 खिलाड़ियों की लिस्ट देनी है. अगर राहुल किसी भी नई टीम के साथ नहीं जुड़ते हैं तो फिर मेगा ऑक्शन में टीमें उनपर पैसा खर्च करेंगी. 

Advertisement

बतौर बल्लेबाज केएल राहुल ने पंजाब के लिए शानदार प्रदर्शन किया है, लेकिन बतौर कप्तान वो पंजाब को प्लेऑफ में नहीं पहुंचा पाए थे. राहुल ने पिछले 4 में से 3 IPL सीजन में 600 से ज्यादा रन बनाए हैं. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement