Anil Kumble Birthday: भारत के दिग्गज गेंदबाज और पूर्व कोच अनिल कुंबले 17 अक्टूबर को अपना जन्मदिन मना रहे हैं. अनिल कुंबले 51 साल के हो गए हैं और इस खास मौके पर हर कोई टीम इंडिया के इस पूर्व खिलाड़ी को याद कर रहा है. अनिल कुंबले हाल ही में आईपीएल से फ्री हुए हैं, वह पंजाब किंग्स के कोच की भूमिका निभा रहे हैं.
अनिल कुंबले के नाम भारत की ओर से सबसे ज्यादा टेस्ट विकेट लेने का रिकॉर्ड है, इसके अलावा भी कई ऐसे रिकॉर्ड हैं जो अनिल कुंबले ने अपने नाम किए हैं. 1999 में राजधानी दिल्ली में खेले गए पाकिस्तान के खिलाफ मैच में अनिल कुंबले ने कमाल कर दिया था और पाकिस्तान की पारी के दस विकेट ले लिए थे.
बीसीसीआई की ओर से अनिल कुंबले के जन्मदिन के मौके पर उन सभी दस विकेटों का वीडियो साझा किया गया है. आप भी यहां देख सकते हैं...
अनिल कुंबले का शानदार रिकॉर्ड
अनिल कुंबले टेस्ट क्रिकेट में भारत के सबसे सफल बॉलर रहे हैं. कुल 132 टेस्ट मैच में अनिल कुंबले ने 619 विकेट लिए थे. अपने टेस्ट करियर में कुंबले ने 35 बार एक पारी में पांच विकेट लिए थे. जबकि 271 वनडे में 337 विकेट झटके थे.
अनिल कुंबले का टेस्ट डेब्यू 1990 में इंग्लैंड के खिलाफ मैनचेस्टर में हुआ था, जबकि साल 2008 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ उन्होंने अपना आखिरी टेस्ट मैच खेला था. अगर वनडे की बात करें तो 2007 में उन्होंने अपना आखिरी वनडे मैच खेला था.
अनिल कुंबले कुछ वक्त पहले भारतीय टीम के कोच भी बने थे, लेकिन कप्तान विराट कोहली के साथ अनबन के बाद उन्होंने एक साल के भीतर ही इस पद से इस्तीफा दे दिया था.
aajtak.in