Amitabh Bachchan लगाएंगे लीजेंड्स की क्रिकेट लीग में तड़का, शास्त्री ने किया ये कमेंट

वीरेंद्र सहवाग, युवराज सिंह, सनथ जयसूर्या समेत कई दिग्गज लीजेंड्स लीग क्रिकेट में अपना जलवा दिखाएंगे. अब इस लीग को प्रमोट करने का जिम्मा बॉलीवुड के शहंशाह यानी Amitabh Bachchan ने संभाल लिया है.

Advertisement
Amitabh Bachchan Amitabh Bachchan

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 04 जनवरी 2022,
  • अपडेटेड 8:01 PM IST
  • लीजेंड्स लीग क्रिकेट का नया प्रोमो लॉन्च
  • अमिताभ के वीडियो पर शास्त्री ने किया कमेंट

Amitabh Bachchan: एक बार फिर बचपन के हीरो मैदान पर दिखने वाले हैं. वीरेंद्र सहवाग, युवराज सिंह, सनथ जयसूर्या समेत कई दिग्गज लीजेंड्स लीग क्रिकेट में अपना जलवा दिखाएंगे. अब इस लीग को प्रमोट करने का जिम्मा बॉलीवुड के शहंशाह यानी Amitabh Bachchan ने संभाल लिया है. 

लीजेंड्स लीग क्रिकेट का नया ट्रेलर आया है, जिसमें अमिताभ बच्चन शामिल हैं. अमिताभ बच्चन यहां शोएब अख्तर, सनथ जयसूर्या और जोन्टी रॉड्स की एक्टिंग करते दिख रहे हैं. जहां उन्होंने शॉट लगाए और फील्डिंग करने की कोशिश की. 

टीम इंडिया के पूर्व हेड कोच रवि शास्त्री ने भी इस वीडियो को शेयर किया और ट्वीट में लिखा कि अब जब शहंशाह ने खुद ऐलान किया है, तो अंजाम देखने लायक होगा.  

Advertisement


आपको बता दें कि लीजेंड्स लीग क्रिकेट 20 से 29 जनवरी के बीच खेली जाएगी. इसमें युवराज सिंह और वीरेंद्र सहवाग इंडिया महाराजा टीम की ओर से खेलेंगे. जबकि उनके अलावा हरभजन सिंह, इरफान पठान, युसुफ पठान, आरपी सिंह, प्रज्ञान ओझा जैसे भारतीय खिलाड़ी शामिल होंगे. 

अगर विदेशी खिलाड़ियों की बात करें तो इसमें शोएब अख्तर, शाहिद आफरीदी, सनथ जयसूर्या, मुथैया मुरलीधरन समेत अन्य खिलाड़ी हिस्सा लेते हुए नज़र आएंगे.  


 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement