Virat Kohli Vs Rohit Sharma: 'इसमें बिल्कुल भी सच्चाई नहीं", कप्तानी पर छिड़ी रार के बीच आया पूर्व क्रिकेटर का बयान

पूर्व भारतीय लेग स्पिनर अमित मिश्रा ने पूरे विवाद पर अफसोस जताते हुए कहा कि पूरे प्रकरण को और पारदर्शी तरीके से संभाला जा सकता था. अमित मिश्रा का यह बयान विराट कोहली की प्रेस कॉन्फ्रेंस के बाद आया है.

Advertisement
Virat Kohli (Getty) Virat Kohli (Getty)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 15 दिसंबर 2021,
  • अपडेटेड 11:17 PM IST
  • अमित मिश्रा ने विराट-रोहित के बीच विवाद को नकारा
  • बोले- पूरे प्रकरण को और पारदर्शी तरीके से संभाल सकते थे

टेस्ट टीम के कप्तान विराट कोहली की प्रेस कॉन्फ्रेंस के बाद नए विवाद ने जन्म ले लिया है. विराट से वनडे कप्तानी लेते वक्त भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड के अध्यक्ष सौरव गांगुली का एक बयान सामने आया था जिसमें उन्होंने कहा था कि बोर्ड और सेलेक्टर्स ने उन्हें टी-20 कप्तानी न छोड़ने का अनुरोध किया था लेकिन विराट कोहली ने इस बात को नहीं माना.

Advertisement

बुधवार को हुई प्रेस कॉन्फ्रेंस में विराट ने सौरव गांगुली के विरोध में जाकर कहा कि उन्हें किसी ने टी-20 की कप्तानी छोड़ने से नहीं रोका और वनडे टीम की कप्तानी लेने से सिर्फ डेढ़ घंटे पहले ही बताया. 

अब पूर्व भारतीय लेग स्पिनर अमित मिश्रा ने इस पूरे विवाद पर अफसोस जताते हुए कहा कि इस पूरे प्रकरण को और पारदर्शी तरीके से संभाला जा सकता था. अमित मिश्रा का यह बयान विराट कोहली के बयान के बाद आया है.

अमित मिश्रा ने विराट कोहली और रोहित शर्मा के बीच विवाद की खबरों को भी सिरे से खारिज कर दिया. मिश्रा ने कहा, 'इसमें बिल्कुल भी सच नहीं है, दोनों खिलाड़ियों का रवैया सकारात्मक है और दोनों खिलाड़ी मैदान पर अपना 100% देने की कोशिश करते हैं, दोनों खिलाड़ियों के बीच मैदान के अंदर और बाहर काफी अच्छी बातचीत है'. 

Advertisement

अमित मिश्रा ने कहा कि अभी तक विराट कोहली ने अपनी कप्तानी में काफी अच्छा प्रदर्शन किया था, अब रोहित की बारी है कि वह अपने आप को बतौर कप्तान स्थापित करें.

विराट कोहली से वनडे कप्तानी वापस लेने के काफी पहले से समय-समय पर विराट और रोहित शर्मा के बीच विवाद की खबरें आती रहीं है. विराट कोहली ने इस बात को लेकर प्रेस को कहा कि वह इस सवाल का जवाब देते हुए थक गए हैं और इस बात में कोई सच्चाई नहीं हैं. 

बता दें कि भारतीय टीम गुरुवार को दक्षिण अफ्रीका के लिए रवाना होगी, दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पहला टेस्ट 26 दिसंबर से सेंचुरियन में शुरू होगा. रोहित शर्मा हैमस्ट्रिंग चोट के चलते टेस्ट सीरीज से बाहर हो गए हैं. भारतीय टीम अभी तक दक्षिण अफ्रीका में एक भी टेस्ट सीरीज नहीं जीत पाई है. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement