रायडू ने फर्स्ट क्लास क्रिकेट से लिया संन्यास, वनडे-T20 पर करेंगे फोकस

टीम इंडिया के बल्लेबाज अंबति रायडू ने फर्स्ट क्लास क्रिकेट से संन्यास का फैसला किया है. दरअसल, वह वनडे और टी-20 क्रिकेट पर ध्यान देना चाहते हैं. 

Advertisement
अंबाती रायडू (फोटो-इंडिया टुडे आर्काइव) अंबाती रायडू (फोटो-इंडिया टुडे आर्काइव)

सना जैदी

  • नई दिल्ली,
  • 03 नवंबर 2018,
  • अपडेटेड 7:58 AM IST

टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज अंबति रायडू ने शनिवार को फर्स्ट क्लास क्रिकेट से संन्यास लेने की ऐलान किया है. रायडू ने यह फैसला एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय और टी-20 क्रिकेट पर ध्यान देने के लिए लिया है. 33 साल के रायडू ने हाल ही में हुए एशिया कप और वेस्ट इंडीज के खिलाफ वनडे सीरीज में शानदार प्रदर्शन किया है.

हैदराबाद क्रिकेट संघ (HCA) ने कहा कि हैदराबाद के कप्तान और भारत की वनडे टीम के सदस्य अंबति रायडू ने खेल के लंबे प्रारूप से संन्यास लेने का फैसला किया, जिसमें रणजी ट्राफी भी शामिल है.  उन्होंने यह फैसला इसलिए किया जिससे वह सीमित ओवर क्रिकेट और टी-20 क्रिकेट पर ध्यान लगा सकें.  हालांकि, वह छोटे प्रारूप के अंतरराष्ट्रीय और घरेलू मैचों में खेलना जारी रखेंगे.

Advertisement

उन्होंने बीसीसीआई, हैदराबाद क्रिकेट संघ, आंध्र क्रिकेट संघ, बड़ौदा क्रिकेट संघ और विदर्भ क्रिकेट संघ का शुक्रिया अदा किया है. रायडू ने आईपीएल में चेन्नई सुपरकिंग्स के लिए शानदार प्रदर्शन की बदौलत हाल में भारतीय टीम में वापसी की थी. उन्हें इंग्लैंड में होने वाले वनडे वर्ल्ड कप में भारत के चौथे नंबर के बल्लेबाज के तौर पर देखा जा रहा है. हाल ही में वेस्टइंडीज के खिलाफ सीरीज में उन्होंने एक शतक और एक अर्धशतक से 217 रन जुटाए थे. जिसके बाद कप्तान विराट कोहली और कोच रवि शास्त्री ने उनकी प्रशंसा की थी.

रायडू ने वेस्टइंडीज के खिलाफ खेले गए चौथे वनडे मैच में चौथे नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए 81 गेंदों में 100 रनों की शानदार पारी खेली थी. मैच के बाद कोहली ने कहा, रायडू ने मिले मौकों को दोनों हाथों से भुनाया है. हमें 2019 तक टीम में उनका साथ देना चाहिए. वह खेल को अच्छे से पढ़ते हैं, इसलिए हम खुश हैं कि नंबर-4 पर हमारे पास एक काबिल शख्स है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement