Team India World Cup: कप्तान रोहित शर्मा की अगुवाई में टीम इंडिया का मिशन वर्ल्डकप शुरू हो गया है. भारत को इस साल ऑस्ट्रेलिया में टी-20 वर्ल्डकप खेलना है, जबकि अगले साल घर में ही वनडे का वर्ल्डकप होना है. ऐसे में टीम इंडिया अपनी तैयारियों में जुटी हुई है. इस बीच जानकारी है कि टीम इंडिया में दो पूर्व खिलाड़ियों की एंट्री हो सकती है, जो बतौर कोचिंग स्टाफ अपना योगदान देंगे.
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, टीम इंडिया के पूर्व पेसर जहीर खान और अजित अगरकर भारतीय टीम के साथ बतौर बॉलिंग कोच या मेंटर जुड़ सकते हैं. ऐसा टी-20 वर्ल्डकप और वनडे वर्ल्डकप की तैयारियों को देखते हुए किया जा सकता है.
रिपोर्ट में दावा है कि टीम इंडिया के एक सीनियर प्लेयर की ओर से इस तरह की इच्छा व्यक्त की गई है कि जहीर खान या अजीत अगरकर को टीम के साथ जोड़ना लाभदायक हो सकता है. बता दें कि अभी पारस म्हाब्रे टीम इंडिया के बॉलिंग कोच हैं, जो राहुल द्रविड़ के मुख्य कोच बनने के साथ ही आए हैं.
क्लिक करें: जडेजा-बुमराह की वापसी, पहले टी-20 में ये हो सकती है टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन
ये बिल्कुल ऐसा ही हो सकता है जैसे टी-20 वर्ल्डकप 2021 में महेंद्र सिंह धोनी को बतौर मेंटर टीम के साथ जोड़ा गया था. तब मुख्य कोच रवि शास्त्री और उनकी टीम भी साथ थी, हालांकि टीम इंडिया इस टी-20 वर्ल्डकप में सेमीफाइनल तक का भी सफर तय नहीं कर पाई थी.
गौरतलब है कि अजित अगरकर ने हाल ही में इंडियन प्रीमियर लीग की दिल्ली कैपिटल्स टीम का सपोर्ट स्टाफ बतौर असिस्टेंट कोच ज्वाइन किया है. वहीं, ज़हीर खान मुंबई इंडियंस के साथ लंबे वक्त से जुड़े हुए हैं. ऐसे में अब दोनों टीम इंडिया के लिए भी अपनी सेवाएं दे सकते हैं.
अगर दोनों के इंटरनेशनल रिकॉर्ड की बात करें तो अजित अगरकर के नाम 288 वनडे विकेट, 58 टेस्ट विकेट हैं. जबकि जहीर खान के नाम 311 टेस्ट विकेट और 282 वनडे विकेट हैं.
aajtak.in