IND vs NZ, Ajaz Patel: एजाज पटेल का बड़ा रिकॉर्ड, एक मैच में भारत के खिलाफ सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले प्लेयर बने

एजाज पटेल का जन्म 1988 में मुंबई में ही हुआ था. उनका परिवार 1996 में न्यूजीलैंड में जाकर बस गया था. एजाज ने मुंबई टेस्ट की दोनों पारियों में कुल 14 विकेट लेकर इंग्लिश बॉलर इयान बाथम का रिकॉर्ड तोड़ दिया है...

Advertisement
Ajaz Patel (Twitter/ICC) Ajaz Patel (Twitter/ICC)

aajtak.in

  • मुंबई,
  • 05 दिसंबर 2021,
  • अपडेटेड 4:12 PM IST
  • एजाज पटेल ने मुंबई टेस्ट में कुल 14 विकेट लिए
  • पहली पारी में एजाज ने पूरे 10 विकेट झटके
  • एजाज का जन्म मुंबई में ही हुआ था

IND vs NZ, Ajaz Patel: टीम इंडिया के खिलाफ मुंबई टेस्ट में न्यूजीलैंड के स्पिनर एजाज पटेल ने इतिहास रच दिया है. इस टेस्ट की पहली पारी में उन्होंने सभी 10 विकेट अपने नाम किए और फिर दूसरी पारी में 4 विकेट लेकर स्पेशल उपलब्धि भी हासिल कर ली है. मुंबई में जन्मे एजाज ने इंग्लिश बॉलर इयान बाथम का रिकॉर्ड तोड़ दिया है. साथ ही वेस्टइंडीज के कर्टनी वॉल्श समेत कई दिग्गजों को पीछे छोड़ दिया है.

Advertisement

दरअसल, एजाज पटेल एक टेस्ट में टीम इंडिया के खिलाफ सबसे ज्यादा 14 विकेट लेने वाले पहले गेंदबाज बन गए हैं. इस मामले में उन्होंने बाथम का रिकॉर्ड तोड़ा है. इससे पहले इयान बाथम ने फरवरी 1980 में मुंबई टेस्ट में भारत के खिलाफ 106 रन देकर 13 विकेट झटके थे. एजाज ने भी मुंबई के मैदान पर ही यह रिकॉर्ड तोड़ा है.

भारत के खिलाफ एक टेस्ट में बेस्ट बॉलिंग परफॉर्मंस

  • 14/225 एजाज पटेल, मुंबई 2021
  • 13/106 इयान बाथम, मुंबई 1980

न्यूजीलैंड के दूसरे गेंदबाज बने एजाज

एक टेस्ट मैच में सबसे ज्यादा 14 विकेट लेने वाले एजाज न्यूजीलैंड के दूसरे गेंदबाज बन गए हैं. इस मामले में उन्होंने पूर्व स्पिनर डेनियल विटोरी को पीछे छोड़ा है, जिन्होंने 2000 और 2004 में 12-12 विकेट झटके थे. फिलहाल, एजाज से आगे रिचर्ड हेडली हैं, जिन्होंने 1985 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ एक टेस्ट में 15 विकेट झटके थे.

Advertisement

 

एक टेस्ट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले कीवी गेंदबाज

  • 15/123 रिचर्ड हेडली v ऑस्ट्रेलिया 1985
  • 14/225 एजाज पटेल v भारत 2021
  • 12/149 डेनियल विटोरी v ऑस्ट्रेलिया 2000
  • 12/170 डेनियल विटोरी v बांग्लादेश 2004

मुंबई के मैदान पर एजाज बेस्ट बॉलर बने

कीवी स्पिनर एजाज पटेल मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में भी एक टेस्ट में सबसे ज्यादा 14 विकेट लेने वाले पहले गेंदबाज बन गए हैं. इस मामले में उन्होंने इयान बाथम और रविचंद्रन अश्विन को पीछे छोड़ा है. बाथम ने 1980 में भारत के खिलाफ ही 13 विकेट झटके थे. जबकि अश्विन ने 2016 में इंग्लैंड के खिलाफ एक ही टेस्ट में 167 रन देकर 12 विकेट अपने नाम किए थे.

वानखेड़े स्टेडियम में एक टेस्ट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज

  • 14/225 एजाज पटेल v भारत 2021
  • 13/106 इयान बाथम v भारत 1980
  • 12/167 आर अश्विन v इंग्लैंड 2016

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement