IND vs PAK Series: 'जो खून बह रहा वो...', भारत-पाकिस्तान सीरीज को लेकर विदेश मंत्री एस. जयशंकर का बड़ा बयान

विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने भारत-पाकिस्तान सीरीज को लेकर अहम बयान दिया है. जयशंकर ने एक तरह से यह बता दिया कि पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान आतंकवाद का खात्मा करे तभी द्विपक्षीय क्रिकेट सीरीज का आयोजन संभव है. भारत और

Advertisement
एजेंडा आजतक में एस. जयशंकर एजेंडा आजतक में एस. जयशंकर

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 10 दिसंबर 2022,
  • अपडेटेड 11:14 AM IST

एशिया कप 2023 को लेकर बवाल मचा हुआ है. अबकी बार एशिया कप का आयोजन पाकिस्तान में होना निर्धारित हैं लेकिन भारतीय टीम शायद ही पाकिस्तान का दौरा करे. कुछ महीने पहले बीसीसीआई सचिव जय शाह ने साफ शब्दों में बता दिया था कि भारतीय टीम पाकिस्तान का दौरा नहीं करने जा रही है. जय शाह के बयान से पीसीबी के चेयरमैन रमीज राजा भड़क गए थे और उन्होंने भारत में होने वाले 50 ओवरों के वर्ल्ड कप का बहिष्कार करने की धमकी दी थी.

Advertisement

इसी बीच भारत के विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने भी भारत-पाकिस्तान के बीच सीरीज और एशिया कप को लेकर बड़ा बयान दिया है. जयशंकर ने कहा कि हमारी सोच क्या है वो सबको पता है. विदेश मंत्री ने एक तरह से यह बता दिया कि पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान आतंकवाद का खात्मा करे तभी दोनों देशों के बीच क्रिकेट सीरीज का आयोजन संभव है.

जयशंकर ने एजेंडा आजतक में कहा, 'सरकार तो सोचती रहती है क्योंकि टूर्नामेंट तो आते रहते हैं. अभी तो आपको पता ही है कि हमारी सोच क्या है. देखते हैं आगे क्या होता है. हमें कभी ये मानना नहीं चाहिए कि आतंकवाद किसी भी देश का हक है. जबतक इसे हम इसे खत्म नहीं करेंगे तबतक ये चलता जाएगा. उनपर दुनिया का दबाव होना चाहिए, यह तभी होगा जब आतंकवाद से शिकार देश आवाज उठाएंगे. हमें इसे लेकर एक तरह का लीडरशिप लेना चाहिए क्योंकि खून जो बह रहा है वो हमारा खून है.

Advertisement

अनुराग ठाकुर भी दे चुके अहम बयान

खेल मंत्री अनुराग ठाकुर भी भारत-पाकिस्तान सीरीज और एशिया कप को लेकर बयान दे चुके हैं. अनुराग ठाकुर ने कुछ महीने पहले कहा था, 'भारतीय टीम के एशिया कप को लेकर पातकिस्तान जाने के बारे में फैसला गृह मंत्रालय करेगा. आईसीसी टूर्नामेंट में पाकिस्तान के साथ भारत का मैच होता आया है, लेकिन द्विपक्षीय सीरीज को लेकर हमारा रुख पहले की तरह है. आतंकवाद के साये में क्रिकेट नहीं खेला जा सकता.

पाकिस्तान की ओर से वनडे वर्ल्ड कप का बहिष्कार करने की धमकी का भी अनुराग ठाकुर ने जवाब दिया था. अनुराग ठाकुर ने कहा था कि भारत अब उस स्थिति में नहीं है कि किसी की सुनेगा और किसी को हमें सुनाने का कोई फायदा नहीं है. वर्ल्ड कप में हम सभी का स्वागत करेंगे और उम्मीद है कि सभी देश आएंगे.'

10 सालों से नहीं हुई है दोनों के बीच सीरीज

आखिरी बार साल 2008 में टीम इंडिया ने पाकिस्तान का दौरा किया था. उसके बाद से भारतीय टीम पाकिस्तान दौरे पर नहीं गई है. देखा जाए तो दोनों देशों के बीच आखिरी द्विपक्षीय 2012-13 में हुई थी. तब पाकिस्तान ने तीन एकदिवसीय और दो टी20 मुकाबलों के लिए भारत का दौरा किया. जहां वनडे सीरीज में पाक टीम 2-1 से विजयी हुई थी, वहीं टी20 सीरीज 1-1 से बराबर रही. ऑस्ट्रेलियाई जमीं पर हुए टी20 वर्ल्ड कप 2022 में दोनों देशों के बीच दिलचस्प मुकाबला देखने को मिला था.

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement