विराट कोहली के संन्यास के बाद इंग्लैंड टूर पर इस खिलाड़ी का जाना तय! 18 महीने बाद होगी टेस्ट में वापसी

श्रेयस अय्यर की टेस्ट टीम में वापसी की संभावना अब भी बहुत कम दिख रही है. उन्होंने घरेलू क्रिकेट में अच्छा प्रदर्शन किया है और इस सीज़न में पंजाब किंग्स (PBKS) के लिए आईपीएल में भी सराहनीय खेल दिखाया है. बावजूद इसके, टीम में पहले से ही काफी टैलेंट मौजूद होने के कारण उनके लिए वापसी करना मुश्किल हो सकता है.

Advertisement
20 जून से शुरू हो रहा इंग्लैंड दौरा. 20 जून से शुरू हो रहा इंग्लैंड दौरा.

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 13 मई 2025,
  • अपडेटेड 9:46 AM IST

टीम इंडिया को अगले महीने इंग्लैंड के दौरे पर जाना है, जहां 20 जून से 5 मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जानी है. इससे पहले रोहित शर्मा और विराट कोहली जैसे दो दिग्गजों ने संन्यास का ऐलान कर दिया है. वहीं, कुछ समय पहले अश्विन ने भी टेस्ट को अलविदा कह दिया था. इसी बीच, खबर आई है कि हरफनमौला खिलाड़ी शार्दुल ठाकुर जो पिछले कुछ समय से भारतीय टेस्ट टीम से बाहर चल रहे थे. अब उन्हें इंग्लैंड दौरे पर टीम में शामिल किया जा सकता है. ठाकुर ने घरेलू क्रिकेट और इस सीज़न के आईपीएल में शानदार प्रदर्शन किया है. बता दें कि ठाकुर ने आखिरी बार 2023 में साउथ अफ्रीका के खिलाफ सेंचुरियन टेस्ट खेला था.

Advertisement

घरेलू क्रिकेट में रहा है शानदार प्रदर्शन

रणजी ट्रॉफी में शार्दुल ठाकुर मुंबई के लिए बेहतरीन प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों में से एक रहे. उन्होंने मुंबई के लिए रेड-बॉल टूर्नामेंट में 35 विकेट लिए और 505 रन भी बनाए. साथ ही, आईपीएल में लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) के लिए 9 मैचों में 12 विकेट झटके, जिससे वह टीम के प्रमुख विकेट-टेकर बनकर उभरे.

यह भी पढ़ें: ऑपरेशन सिंदूर की ब्रीफिंग में लेफ्टिनेंट राजीव घई ने विराट कोहली का किया जिक्र, एशेज सीरीज का सुनाया किस्सा

क्रिकबज की रिपोर्ट के अनुसार, इन शानदार प्रदर्शनों के चलते 33 वर्षीय ठाकुर को करीब 18 महीने बाद टेस्ट टीम में वापसी का मौका मिल सकता है. इंग्लैंड की पिचें आमतौर पर सीमर्स को मदद करती हैं, ऐसे में ठाकुर के पास खुद को फिर से साबित करने का सुनहरा अवसर है.

Advertisement

पिछली बार जब ठाकुर ने इंग्लैंड में टेस्ट मैच खेले थे, वह साल 2021 था. उन्होंने तीन टेस्ट में आठ विकेट लिए और 122 रन बनाए, जिसमें दो अर्धशतक शामिल थे.

यह भी पढ़ें: विराट कोहली ने अपनी रिटायरमेंट पोस्ट में 269 का किया जिक्र, जानें ये नंबर क्यों है खास

दूसरी ओर, शार्दुल ठाकुर के मुंबई टीम साथी श्रेयस अय्यर की टेस्ट टीम में वापसी की संभावना अब भी बहुत कम दिख रही है. उन्होंने घरेलू क्रिकेट में अच्छा प्रदर्शन किया है और इस सीज़न में पंजाब किंग्स (PBKS) के लिए आईपीएल में भी सराहनीय खेल दिखाया है. बावजूद इसके, टीम में पहले से ही काफी टैलेंट मौजूद होने के कारण उनके लिए वापसी करना मुश्किल हो सकता है.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement