पाकिस्तान-अफगानिस्तान मैच में तिरंगे का अपमान? फैन्स से झंडा छीनने वाले पुलिसकर्मी पर कार्रवाई

वनडे वर्ल्ड कप 2023 में सोमवार को हुए मुकाबले में अफगानिस्तान ने पाकिस्तान को 8 विकेट से हराकर बड़ा उलटफेर किया. यह मैच चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में खेला गया. मगर इसी दौरान भारतीय तिरंगे के अपमान की भी एक खबर सामने आई. एक पुलिसकर्मी ने भारतीय फैन को स्टेडियम के अंदर तिरंगा ले जाने से मना कर दिया.

Advertisement
भारतीय क्रिकेट टीम के फैन्स. (File Photo) भारतीय क्रिकेट टीम के फैन्स. (File Photo)

aajtak.in

  • चेन्नई,
  • 23 अक्टूबर 2023,
  • अपडेटेड 11:02 PM IST

भारत की मेजबानी में खेले जा रहे वनडे वर्ल्ड कप 2023 में सोमवार (23 अक्टूबर) को तीसरा बड़ा उलटफेर देखने को मिला. इस मुकाबले में अफगानिस्तान ने पाकिस्तान को 8 विकेट से करारी शिकस्त दी. यह मैच चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में खेला गया. मगर इसी दौरान भारतीय तिरंगे के अपमान की भी एक खबर सामने आई.

दरअसल, मैच को देखने के लिए कई भारतीय फैन भी पहुंचे थे. मगर इसी दौरान एक पुलिसकर्मी SI ने एक भारतीय फैन को स्टेडियम के अंदर तिरंगा ले जाने से मना कर दिया. उस एसआई ने दर्शक से तिरंगा छीन लिया था. यह वाकया सीसीटीवी में कैद हो गया.

Advertisement

वर्ल्ड कप का तीसरा बड़ा उलटफेर, पाकिस्तान को रौंदकर अफगानिस्तान ने रचा इतिहास

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ने उठाया मामला

इसके बाद जमकर बवाल हुआ. इस बीच भारतीय जनता पार्टी  के प्रदेश अध्यक्ष के. अन्नामलाई ने इसकी जमकर आलोचना की. उन्होंने सोशल मीडिया पोस्ट में कहा, 'स्टेडियम के बाहर पुलिस ने प्रशंसकों को आज के मैच में भारतीय झंडा ले जाने की अनुमति नहीं दी. तमिलनाडु क्रिकेट संघ (TNCA) को यह अधिकार किसने दिया?'

उन्होंने लिखा, 'हम हमारे राष्ट्रीय ध्वज का अपमान करने के लिए पुलिस अधिकारियों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की मांग करते हैं. द्रमुक को भारतीयों से माफी मांगनी चाहिए. ऐसा नहीं किया गया तो तमिलनाडु भाजपा भ्रष्ट द्रमुक सरकार के खिलाफ प्रदर्शन करेगी.'

एसआई के खिलाफ जांच शुरू कर दी है

तिरंगे के अपमान को लेकर बड़े इस विवाद के बाद अब उस पुलिसकर्मी के खिलाफ कार्रवाई की गई है. ग्रैटर चेन्नई पुलिस ने उस एसआई की पहचान कर ली है और सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए कहा, 'मामले को संज्ञान में लिया गया है. एमएसी स्टेडियम की सुरक्षा में तैनात उस एसआई के खिलाफ जांच शुरू कर दी है. उसे कंट्रोल रूम वापस बुला लिया है. जांच के बाद कानूनी आधार पर कार्रवाई होगी.'

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement