ENG vs PAK: क्राउली ने माना- सेंचुरी के करीब पहुंचकर नर्वस था, पर बटलर ने संभाला

इंग्लैंड के बल्लेबाज जाक क्राउली ने स्वीकार किया है कि वह पाकिस्तान के खिलाफ तीसरे टेस्ट के पहले दिन 90 रन के बाद नर्वस थे. वह शुक्रवार को 171 रन बनाकर नाबाद लौटे थे.

Advertisement
Jos Buttler and Zak Crawley (Getty) Jos Buttler and Zak Crawley (Getty)

aajtak.in

  • साउथेम्प्टन,
  • 22 अगस्त 2020,
  • अपडेटेड 3:47 PM IST
  • जाक क्राउली ने अपना पहला टेस्ट शतक जमाया
  • 22 साल के क्राउली की बटलर के साथ साझेदारी
  • इंग्लैंड ने पहले दिन 4 विकेट पर 332 रन बनाए

इंग्लैंड के बल्लेबाज जाक क्राउली ने स्वीकार किया है कि वह पाकिस्तान के खिलाफ तीसरे टेस्ट के पहले दिन 90 रन के बाद नर्वस थे. अपना आठवां टेस्ट खेल रहे 22 साल के क्राउली ने पांचवें ओवर में क्रीज पर कदम रखा और शानदार बल्लेबाजी का नजारा पेश करके अपने करियर का पहला शतक जमाया.

क्राउली ने साउथेम्प्टन टेस्ट के पहले दिन नाबाद 171 रन बनाए. उन्होंने बटलर (नाबाद 87) के साथ पांचवें विकेट के लिए 205 रनों की अटूट साझेदारी की है. इस साझेदारी के दम पर इंग्लैंड ने पहले दिन चार विकेट पर 332 रन बना लिये.

Advertisement

पहला दिन रहा इंग्लैंड के नाम, क्राउली के शतक से पाकिस्तान का बुरा हाल

क्राउली ने कहा, ‘जब मैं लगभग 91 रन पर था, तब मैं वास्तव में नर्वस था. जोस (बटलर) को हालांकि ऐसा नहीं लगा. शायद मैं अपनी घबराहट को अच्छी तरह से छिपा रहा था.’ क्राउली और बटलर ने ऐसे समय में जिम्मेदारी संभाली, जब इंग्लैंड का स्कोर चार विकेट पर 127 रन था.

स्काई स्पोर्ट्स के मुताबिक क्राउली ने कहा, ‘जोस के साथ बल्लेबाजी करना आसान था. वह बहुत शांत दिमाग के हैं और वह हमेशा आपको सतर्क रहने के लिए कहते हैं मुझे लगता है कि इसीलिए हम अच्छी साझेदारी बनाने में सफल रहे.’
 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement