राजस्थान रॉयल्स ने स्मिथ को किया रिटेन, उनादकट की छुट्टी

उनादकट पर राजस्थान रॉयल्स ने 11.5 करोड़ रुपये खर्च किए थे, लेकिन आईपीएल 2019 के लिए उन्हें बाहर का रास्ता दिखाया गया है.

Advertisement
राजस्थान रॉयल्स (ट्विटर) राजस्थान रॉयल्स (ट्विटर)

विश्व मोहन मिश्र

  • नई दिल्ली,
  • 15 नवंबर 2018,
  • अपडेटेड 8:43 PM IST

इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) की फ्रेंचाइजी राजस्थान रॉयल्स ने ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान स्टीव स्मिथ को रिटेन किया है. वहीं, पिछले सीजन में भारी भरकम राशि हासिल करने वाले जयदेव उनादकट को फ्रेंचाइजी ने आने वाले सीजन के लिए अपने साथ नहीं रखा है. इनके अलावा राजस्थान ने डार्सी शॉर्ट, बेन लाफलिन, दक्षिण अफ्रीका के विकेटकीपर-बल्लेबाज हेनरिक क्लासेन को भी अगले सीजन के लिए रिटेन नहीं करने का फैसला किया है.

Advertisement

सनराइजर्स हैदराबाद ने वॉर्नर को किया रिटेन, 9 हुए रिलीज

राजस्थान ने कुल 16 खिलाड़ियों को रिटेन किया. इन खिलाड़ियों में जोस बटलर, संजू सैमसन, कृष्णप्पा गौतम, जोफरा आर्चर और श्रेयस गोपाल के नाम भी शामिल हैं. फ्रेंचाइजी ने पिछले सीजन में कप्तानी करने वाले अजिंक्य रहाणे को भी रिटेन किया है.

मुंबई ने 18 को किया रिटेन, इन खिलाड़ियों को किया 'बाहर'

राजस्थान ने जिन खिलाड़ियों ने रिलीज किया है उनमें दक्षिण अफ्रीका के डेन पेटरसन, अफगानिस्तान के चाइनामैन जहीर खान, श्रीलंका के दुष्मंता चामीरा के नाम शामिल हैं. उनादकट के अलावा फ्रेंचाइजी ने अनुरीत सिंह, अंकित शर्मा और जतिन सक्सेना को रिलीज कर दिया है.

रिटेन किए गए खिलाड़ी-

अजिंक्य रहाणे, कृष्णप्पा गौतम, संजू सैमसन, श्रेयस गोपाल, ए. बिड़ला, सुदेशन मिधुन, प्रशांत चोपड़ा, स्टुअर्ट बिन्नी, राहुल त्रिपाठी, धवल कुलकर्णी, महिपाल लॉमरोर, जोस बटलर, बेन स्टोक्स, स्टीव स्मिथ,जोफरा आर्चर, ईश सोढ़ी

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement