मुंबई इंडियंस ने 18 को किया रिटेन, इन खिलाड़ियों को किया 'बाहर'

आईपीएल के सबसे सफल कप्तानों में से एक रोहित शर्मा टीम का नेतृत्व करना जारी रखेंगे. मुंबई ने तीन बार खिताब पर कब्जा किया है.

Advertisement
रोहित ब्रिगेड (फाइल) रोहित ब्रिगेड (फाइल)

विश्व मोहन मिश्र

  • नई दिल्ली,
  • 15 नवंबर 2018,
  • अपडेटेड 5:20 PM IST

तीन बार की आईपीएल चैंपियन मुंबई इंडियंस ने 2019 सीजन के लिए खिलाड़ियों की बोली लगने से पहले 18 खिलाड़ियों को रिटेन किया है. मुंबई इंडियंस ने गुरुवार को एक विज्ञप्ति में इसकी जानकारी दी. टीम ने इसके अलावा पांच गैरअनुभवी और चार विदेशी खिलाड़ियों सहित कुल 10 खिलाड़ियों को रिलीज भी किया है.

रिटेन किए गए भारतीयों में हरफनमौला हार्दिक पंड्या, क्रुणाल पंड्या, जसप्रीत बुमराह, मयंक मार्कंडेय, आदित्य तारे, ईशान किशन, राहुल चाहर, अनुकुल रॉय और सूर्यकुमार यादव शामिल हैं.

Advertisement

IPL: खिताबी चौका लगाने के लिए CSK ने इतने खिलाड़ी किए रिटेन

वहीं, विदेशी खिलाड़ियों में टीम ने कीरोन पोलार्ड, बेन कटिंग, एविन लुईस, मिशेल मेक्लेनघन और एडम मिल्ने को अगले सीजन के लिए रिटेन किया है. आईपीएल के सबसे सफल कप्तानों में से एक रोहित शर्मा टीम का नेतृत्व करना जारी रखेंगे.

मुंबई ने जिन विदेशी खिलाड़ियों को रिलीज किया है उनमें जेपी डुमिनी, पैट कमिंस, मुस्ताफिजुर रहमान, अकिला धनंजय शामिल हैं. इसके अलावा रिलीज किए गए भारतीयों में सौरभ तिवारी, प्रदीप सांगवान, शरद लुंबा, तजिंदर सिंह ढिल्लो, मोहसिन खान, एमडी निधेश शामिल हैं.

रिटेन किए गए खिलाड़ी : रोहित शर्मा (कप्तान), हार्दिक पंड्या, क्रुणाल पंड्या, जसप्रीत बुमराह, मयंक मार्कंडेय, आदित्य तारे, ईशान किशन (विकेटकीपर), राहुल चाहर, अनुकुल रॉय, सूर्यकुमार यादव, क्विंटन डी कॉक, कीरोन पोलार्ड, बेन कटिंग, एविन लुईस, मेक्लेनघन, एडम मिल्ने, सिद्धेश लाड और जेसन बेहरेनडोर्फ.

Advertisement

रिलीज किए गए खिलाड़ी : सौरभ तिवारी, प्रदीप सांगवान, शरद लुंबा, तजिंदर सिंह ढिल्लो, मोहसिन खान, एमडी निधेश, जेपी डुमिनी, पैट कमिंस, मुस्ताफिजुर रहमान, अकिला धनंजय.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement