पूर्व भारतीय हरफनमौला खिलाड़ी युवराज सिंह आज (12 दिसंबर) को 40 साल के हो गए हैं. सचिन तेंदुलकर समेत कई दिग्गजों ने उन्हें बधाई दी है. सचिन ने उन्हें सुपरस्टार कहते हुए कहा कि आपको साथ बिताए हर एक पल यादगार रहे हैं. युवी ने 10 जून 2019 को इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास ले लिया था.
टी-20 और वनडे वर्ल्ड कप विजेता ऑलराउंडर युवराज सिंह को सचिन के अलावा गौतम गंभीर, पार्थिव पटेल, रुद्रप्रताप सिंह, मनोज तिवारी, बीसीसीआई, मुंबई इंडियंस, कोलकाता नाइट राइडर्स और दिल्ली कैपिटल्स ने भी युवी को जन्मदिन की बधाई दी है.
युवराज सिंह 2007 में टी-20 वर्ल्ड कप और 2011 में वनडे वर्ल्ड कप विजेता भारतीय टीम के सदस्य रहे हैं. इतना ही नहीं युवी ने दोनों टूर्नामेंट्स में अपना अहम योगदान भी दिया. 2011 वर्ल्ड कप में युवी प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट बने थे.
2011 वनडे वर्ल्ड कप में युवी ने बल्ले से 362 रन बनाए थे, जबकि गेंदबाजी में 15 विकेट झटके थे. मुंबई में खेले गए फाइनल मैच में युवराज ने श्रीलंका के खिलाफ नाबाद 21 रन बनाते हुए टीम को जीत दिलाई थी. फाइनल में युवराज ने 2 विकेट भी लिए थे.
2007 टी-20 वर्ल्ड कप में युवराज सिंह ने इंग्लैंड के खिलाफ मैच में 6 बॉल पर 6 छक्के लगाकर वर्ल्ड रिकॉर्ड भी बनाया था. इसी मैच में युवराज ने 12 बॉल पर सबसे तेज फिफ्टी जड़ी थी. यह रिकॉर्ड अब तक कोई बल्लेबाज नहीं तोड़ पाया है.
युवराज सिंह ने 2007 टी-20 वर्ल्ड कप में 6 मैच खेले, जिसकी 5 पारियों में 148 रन बनाए थे. टूर्नामेंट में युवी का बेस्ट स्कोर 70 रन रहा था. इस वर्ल्ड कप में युवराज ने सिर्फ 3 ओवर ही गेंदबाजी की थी, जिसमें सिर्फ एक विकेट लिया था.
युवराज सिंह ने करियर में 40 टेस्ट, 304 वनडे और 58 टी-20 मैच खेले. उन्होंने टेस्ट में 1900, वनडे में 8701 और टी-20 में 1177 रन बनाए. गेंदबाजी में भी युवी कम नहीं रहे. उन्होंने टेस्ट में 9, वनडे में 111 और टी-20 में 28 विकेट अपने नाम किए.
All Photos Credit: Getty Images.