एक्ट्रेस युविका चौधरी ने प्रेग्नेंसी के दौरान पति प्रिंस नरूला संग आई अनबन पर खुलकर बात की. सुनीता आहूजा के व्लॉग में युविका ने बताया कि उन्होंने बुरी नजर और मुश्किल वक्त को भगवान के भरोसे पार किया. अब कपल ने अपने रिश्ते को फिर से मजबूत बना लिया है.