उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है. एक युवक ने अपनी पत्नी से प्रताड़ित होकर राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री से इच्छा मृत्यु की मांग की है. गांधीनगर कॉलोनी के रहने वाले सुमित सैनी नाम के युवक ने सोमवार को जिला कलेक्ट्रेट पहुंचकर हाथ में बड़ा सा बैनर लेकर अधिकारियों को ज्ञापन सौंपा और इच्छा मृत्यु की मांग की.