हथनी कुंड बैराज से तीन लाख क्यूसेक पानी छोड़े जाने के बाद नोएडा में यमुना का जलस्तर तेजी से बढ़ने लगा है. इसके चलते निचले इलाकों और पुस्ता क्षेत्रों में पानी भर गया है. सेक्टर- एक सौ अट्ठाईस असगरपुर में गुलाब की खेती डूब गई, वहीं किसानों की झोपड़ियों में भी पानी घुस गया. प्रशासन ने तुरंत कार्रवाई करते हुए प्रभावित परिवारों को सुरक्षित स्थानों पर शिफ्ट किया.