सोने की बढ़ती कीमतों के बीच उत्तराखंड के जौनसार क्षेत्र की एक पंचायत ने अनोखा फैसला लिया है. कंदाड़ और इद्रोली गांव की संयुक्त पंचायत ने महिलाओं को शादी या किसी भी फंक्शन में तीन से ज़्यादा ज्वेलरी पहनने पर रोक लगा दी है. तय नियम के अनुसार, महिलाएं केवल झुमके, नाक की नथ और मंगलसूत्र ही पहन सकेंगी.