मध्य प्रदेश के पन्ना जिले की धरती एक बार फिर किसी की किस्मत बदलने का जरिया बनी है. चोपड़ा क्षेत्र की एक निजी हीरा खदान में दो साल से मेहनत कर रही महिला श्रमिक सावित्री सिसोदिया को आखिरकार उसकी तपस्या का फल मिला जब उसकी झोली में चमचमाता बेशकीमती हीरा आया. इस हीरे की कीमत लाखों में आंकी जा रही है.