उत्तर प्रदेश के हमीरपुर में गुरुवार सुबह उस समय सनसनी फैल गई जब एक अज्ञात महिला का शव सड़क किनारे खेतों में पड़ा मिला. महिला का शव बुरी तरह से क्षत-विक्षत था और कुत्तों ने उसे नोच डाला था. घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस और फोरेंसिक टीम मौके पर पहुंच गई और जांच शुरू कर दी. मामला मौदहा थाना क्षेत्र के रमना गांव के पास का है, जहां सुबह ग्रामीणों ने सड़क किनारे खेतों में करीब 35 वर्षीय महिला का शव देखा.