मंकी पॉक्स, जीका वायरस, इबोला वायरस, सार्स, मार्स या फिर हाल ही में तबाही मचा चुका कोरोना वायरस. इन सभी बीमारियों का ऑरिजिन एशिया और अफ्रीका ही रहे हैं. लेकिन, ऐसा क्यों? दरअसल, इसकी सबसे बड़ी वजह है, इन जगहों की बढ़ती आबादी. इन दिनों चीन में फिर नई बीमारी फैल रही है. स्कूली बच्चे जिसके शिकार हो रहे हैं.