मंत्री महोदय को थाली परोसी गई. सामने आलू की सब्जी की बाल्टी भी रख दी गई. मंत्री ने जैसे ही आलू की सब्जी की बाल्टी में चमचा डालकर आलू लेने का प्रयास किया तो, उन्हें बाल्टी में कहीं आलू नजर नहीं आया. मंत्री जी बार-बार प्रयास करते रहे, लेकिन आलू की सब्जी में से आलू नहीं खोज सके.