नितिन नबीन के बारे में स्कूल की प्राचार्य का कहना है कि वे टीचर्स का बहुत आदर करते थे और हर extra curricular activity में जरूर हिस्सा लेते थे. कई बच्चे थे लेकिन उनमें से एक उभर कर सामने आता था जैसे क्लास मॉनिटर बनाया जाता है. उनका सामाजिक सामंजस्य बहुत अच्छा था और वे सभी बच्चों के साथ मिलकर समझदारी से काम करते थे. कई बार बड़ी क्लास में आने पर मासूमियत कम हो जाती है लेकिन उनमें वह मासूमियत मौजूद थी. उनकी फोटो देखकर आप उनके बच्चे की मानसिकता समझ सकते हैं.