सचिन पायलट ने अरावली के अस्तित्व को लेकर चिंता जताई है. उनका कहना है कि गुजरात, राजस्थान, हरियाणा और दिल्ली की सरकारें अरावली पर्वत को नुकसान पहुंचाने की कोशिश में लगी हैं. सौ मीटर की मौजूद परिभाषा को कोर्ट को पुनः समीक्षा करनी चाहिए क्योंकि यह करोड़ों साल पुरानी पर्वतमाला के संरक्षण के लिए आवश्यक है. फॉरेस्ट सर्वे इंडिया की रिपोर्ट के अनुसार, अधिकांश पहाड़ सौ मीटर से कम हैं, इसलिए उन्हें परिभाषा में शामिल नहीं किया जा रहा है.