मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता का कहना है कि दिल्ली में पिछले कई वर्षों से झुग्गी बस्तियों की स्थिति में कोई सुधार नजर नहीं आया है. कांग्रेस के विधायक पंद्रह साल और आम आदमी पार्टी के विधायक ग्यारह साल तक रहे. लेकिन झुग्गी बस्तियों में बुनियादी सुविधाओं जैसे शौचालय और स्नान घर आदि की कमी बनी हुई है. महिलाओं को खुले में स्नान करना पड़ता है क्योंकि वहां कोई उचित व्यवस्था नहीं है.