वाराणसी में दीवार पर ताखेनुमा आकृति को हिंदू संगठनों ने मजार बताकर तोड़ डाला. जैसे ही इस घटना का वीडियो सामने आया बवाल मच गया. पुलिस पर सवाल उठने लगे यह घटना एक अस्पताल में हुई थी. तोड़फोड़ करने वालों ने फ़ेसबुक पर लाइव आकर घटना को अंजाम दिया था.