पूर्व भाजपा सांसद बृजभूषण सिंह ने बाहुबली धनंजय सिंह और अभय सिंह के बीच जारी जुबानी जंग को अनावश्यक बताया. बृजभूषण ने कहा कि अब अस्सी या नब्बे के दशक वाला माहौल नहीं रहा. आज न कोई गैंग है, न ही गैंगवार.