यूपी के फतेहपुर जिले में नेशनल हाइवे 2 पर थरियांव थाना के सामने बड़ा हादसा हो गया. यहां तेज रफ्तार और बेकाबू ट्रक ने पीछे से डीजल टैंकर में टक्कर मार दी. हादसे में ट्रक चालक और खलासी गंभीर रूप से घायल हो गए. टक्कर के बाद टैंकर से हजारों लीटर डीजल हाइवे पर फैल गया, जिससे सड़क पर फिसलन हो गई. वहीं लोगों के बीच अफरा तफरी मच गई. मौके पर मौजूद लोगों में डीजल लूटने की होड़ लग गई.