यूपी के बरेली में मोहर्रम के जुलूस के दौरान मारपीट, तोड़फोड़ और पत्थरबाजी करने वालों पर पुलिस-प्रशासन तगड़ा एक्शन लेने की तैयारी में है. पुलिस अबतक 35 लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है. साथ ही एक धार्मिक स्थल समेत 16 ऐसे निर्माण चिन्हित किए हैं जो अवैध रूप से ग्राम समाज की जमीन पर बनाए गए हैं. ऐसे में जल्द ही प्रशासन इन अवैध निर्माण पर बुलडोजर की कार्रवाई कर सकता है. इसको लेकर इलाके में हलचल तेज हो गई है.