मध्यप्रदेश के सागर जिले के मालथौन थाना क्षेत्र अंतर्गत अटा आरटीओ चेकपोस्ट से एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है. जहां ओवरलोडिंग का चालान कटने के बाद ट्रक चालक अचानक भड़क उठा और खुद पर डीजल डालकर ट्रक के केबिन पर चढ़ गया. यह देखकर मौके पर मौजूद अन्य ट्रक ड्राइवर भी जमा हो गए और उन्होंने अपने वाहन हाईवे पर खड़े कर दिए, जिससे NH-44 पर जाम की स्थिति बन गई.