बिहार के भागलपुर जिले के मधुसूदनपुर थाना क्षेत्र के बदरपुर गांव में दो चचेरे भाइयों की तालाब में डूबकर मौत हो गई. मृतकों की पहचान हर्ष और बादल के रूप में हुई है. दोनों बच्चे स्कूल जाने के लिए घर से निकले थे, लेकिन रास्ते में एक तालाब में नहाने के लिए रुक गए. यह तालाब खेत की खुदाई से बना था और हाल ही में बारिश का पानी उसमें भर गया था.