तिरुपति में एक लड़की पिछले एक महीने से घर और गांव में आग लगा रही थी. इंटरमिडिएट में फेल होने और अपनी मां के स्वभाव से परेशान होकर लड़की यह सब करने लगी थी. वहीं, जब तक लड़की की इस हरकत का पता नहीं चल पाया था, तब तक गांव वाले इन घटनाओं को भूत-प्रेत और तंत्र मंत्र से जोड़कर देख रहे थे.