महाराष्ट्र के नागपुर में चोरी का ऐसा मामला सामने आया है जिसने पुलिस को हैरत में डाल दिया है. दरअसल यहां 6 जून की रात को एक बियर शॉप में 25 हजार रुपये हजार रुपये की चोरी हुई. बीयर काउंटर पर लगे लोह के ग्रिल को काटे बिना उसके अंदर से चोरी लगभग असंभव मालूम पड़ रही थी. ऐसे में पुलिस ने दुकान का सीसीटीवी सीसीटीवी फुटेज खंगाला. यहां उन्हें जो दिखा उससे उनकी आंखें खुली की खुली रह गईं.